• img-fluid

    इंदौर के लापता टायर कारोबारी की जघन्य हत्या

  • October 04, 2021

    नौकर की पत्नी ने पिकनिक स्पॉट पर बुलाकर पति के साथ मौत के घाट उतारा
    इंदौर।  तीन दिन पहले लापता हुए टायर कारोबारी (tire businessman) की जघन्य हत्या (murder) हो गई। हालांकि कारोबारी की लाश मिलने से पहले ही इस हत्याकांड से पर्दा उठ गया। शक के आधार पर जिस नौकर (servant) और उसकी पत्नी को पुलिस ने पकड़ा, उन्होंने व्यापारी को न सिर्फ धोखे से पिकनिक स्पॉट (picnic spot) पर मिलने बुलाने के बहाने से हत्या करना कबूला, बल्कि लाश फेंकने का पता भी बता दिया था। पुलिस आज सुबह से लाश की खोज में लगी थी, जो मिल गई।
    लसूडिय़ा थाना क्षेत्र  (Lasudia police station area) की पंचवटी कॉलोनी (Panchavati Colony) में रहने वाले 47 साल के अशोककुमार वर्मा (Ashok Kumar Verma) (कुमावत) दो दिन पहले लापता हो गए थे। वर्मा की देवास नाका पर बालाजी टायर्स (Balaji Tires) के नाम से दुकान है। शनिवार सुबह वर्मा स्कूटर से दुकान के लिए रवाना हुए थे। जब वे दुकान नहीं पहुंचे और मोबाइल (mobile) बंद हुआ तो परिजन को उनकी चिंता सताने लगी और वे लसूडिय़ा थाने (Lasudia police station) पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। बाद में प्रकाश पेट्रोल पंप (Prakash Petrol Pump) पर स्कूटर मिला और मोबाइल की आखिरी लोकेशन बाईग्राम सिमरोल (Baigram Simrol) में मिली। पुलिस कैमरे खंगालते हुए स्टार चौराहे (Star Crossroads) पर पहुंची तो साफ हुआ कि वर्मा नौकर राजकुमार और उसकी पत्नी बृजेश के साथ बाइक पर जाते दिखे। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार और उसकी पत्नी बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या से पर्दा उठ गया।


    मिलने के लिए जंगल में बुलाया… नग्न कर लाश जलाई
    पूछताछ के दौरान नौकर राजकुमार (Rajkumar) ने बताया कि 2015 में वह कारोबारी अशोक की दुकान पर काम करता था। इस दौरान अशोक और नौकर राजकुमार की पत्नी के बीच संबंध बनने लगे। यह बात जैसे ही राजकुमार को पता चली तो 4 माह बाद उसने नौकरी छोड़ दी और पत्नी को लेकर अपने गांव सागर लौट गया। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान आर्थिक तंगी के चलते वह दोबारा इंदौर आकर अशोक के यहां नौकरी पर लग गया, लेकिन दोनों के बीच फिर संबंध बनने लगे और अशोक पत्नी को ब्लैकमेल भी करने लगा तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। शनिवार को नौकर की पत्नी ने अशोक को पिकनिक के लिए सिमरोल (simrol) बुलाया और दोनों को राजुकमार अपनी बाइक पर बैठाकर पिकनिक स्पाट पर ले गया जहां राजुकमार ने अशोक को गोली मार दी। बाद में गला भी घोंटा और कपड़े उतारकर लाश को आग लगा दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जिस पिस्टल (pistol) से गोली मारी वह भी जब्त कर ली। साथ ही मौके पर अशोक द्वारा ले जाए गए कपड़े और उसके जूते भी मिले। पत्नी पति को खोना नहीं चाहती थी, इसलिए हत्या में शामिल हुई।

    Share:

    दूल्हा-दुल्हन को इस शख्स ने उठाकर जमीन पर पटका, शादी में फिर हुआ कुछ ऐसा

    Mon Oct 4 , 2021
    डेस्क: देशभर में शादी (Indian Wedding) के दौरान अलग-अलग रस्म के रीति-रिवाज का अनुपालन किया जाता है. कई बार कुछ ऐसी परंपराएं देखने को मिल जाती हैं, जिसके बारे में ज्यादातर लोग अनजान होते हैं. दूल्हा और दुल्हन के अलावा उनके नाते-रिश्तेदारों द्वारा निभाये जाने वाले रीति-रिवाज भी खूब सिर चढ़कर बोलता है. इतना ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved