उज्जैन। कल रात एक बजे हीरामिल रोड पर हत्या की वारदात हो गई और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक एक निजी कंपनी में फील्ड ऑफिसर था और अपने दोस्त के साथ इंदौर से विवाह से लौट रहा था। घटना के पीछे कुछ बड़ा कारण हो सकता है। पुलिस ने मृतक के साथी को भी पूछताछ के लिए थाने पर बैठाया है तथा बयान लिए हैं। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला लूट का भी हो सकता है। सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि हत्या की घटना कल देर रात 1 बजे हीरामिल के समीप स्मार्ट रोड के मोड पर हुई। यहाँ पर रात 1 बजे बाईक सवार युवक की दो बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पंकज पिता शीतलप्रसाद कनोजिया के रूप में हुई। मृतक सतना का रहने वाला है और पिछले 4 साल से उज्जैन में रह रहा था और एमआर-5 रोड स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था। मृतक पंकज नगर निगम के झोन 5 के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए काम करने वाली कंपनी जियो टेक में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि कल वह अपने साथ कमरे में रहने वाले सुदामा नामक युवक के साथ इंदौर में आयोजित विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गया था और रात में दोनों बाईक से वापस लौट रहे थे।
लूट की भी आशंका
हीरा मिल रोड पर रात 1 बजे सन्नाटा था और ऐसे में लूट की भी आशंका हो सकती है। इस पूरे मामले में मृतक के साथ के बयान पर पुलिस को काफी कुछ पता लगेगा। पुलिस को और भी कुछ शंका है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि जिस दो पहिया गाड़ी से मृतक जिस गाड़ी से लौट रहा था उसे भी जब्त किया गया है तथा आज सुबह घटनास्थल से लेकर अन्य बिंदुओं पर विवेचना हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved