img-fluid

केसरबाग ब्रिज पर व्यापारी की जघन्य हत्या

August 16, 2021

परिजन जता रहे लूट की शंका…पुलिस मानने को तैयार नहीं
इंदौर। आज सुबह मंडी (Mandi) जा रहे एक व्यापारी (Trader) की केसरबाग ब्रिज (Kesarbagh Bridge) पर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई। हत्या (Murder) को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। परिजनों का आरोप है कि लूट (Robbery) के इरादे से हत्या की गई, जबकि पुलिस (Police) इस बात को मानने को तैयार नहीं है।
राजेंद्र नगर पुलिस (Rajendra Nagar Police) ने बताया कि चंदन पिता सत्यनारायण भावसार निवासी गुमाश्ता नगर (Gumashta Nagar) की हत्या हुई। चंदन के पिता सत्यारायण का कहना है कि रोज की तरफ हम दोनों पिता-पुत्र मंडी के लिए अलग-अलग निकले। मैं मंडी पहुंच गया, लेकिन बेटा नहीं आया था। किसी ने फोन पर सूचना दी कि तुम्हारे बेटे को किसी ने मार दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो वह बदहवास था। उस पर हमला किया गया था। गले में चेन झपटने के निशान मिले हैं। मौके पर चेन का टुकड़ा मिला है। मोबाइल (Mobile) भी गायब है। संभवत: लूट के इरादे से हत्या की गई। जब वारदात हुई उस समय पौने पांच बज रहे थे और अंधेरा छाया हुआ था।


चोरी-डकैती में थे गवाह
उधर राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी (Amrita Solanki) ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। चंदन के सीने पर वार किया गया है। चेन और मोबाइल (Mobile) लूट की बात झूठी है। उसके जेब में 4 हजार रुपए भी मिले। बताया जा रहा है कि व्यापारी और उसके बेटे ने अन्नपूर्णा क्षेत्र (Annapurna area) में हुई चोरी-डकैती के मामले में चोरों की पहचान की थी और पुलिस के गवाह भी बने थे। अब पुलिस को आशंका है कि चोर या डकैतों ने तब की खुन्नस अब तो नहीं निकाली।

Share:

Cheque से Payment करने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, RBI ने Bank नियमों में किया बदलाव

Mon Aug 16 , 2021
नई दिल्ली: चेक (Cheque) के जरिए पेमेंट (Payment) करने जा रहे हैं तो अब थोड़ा संभलकर रहिएगा, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकिंग नियमों में कुछ बदलाव किया है. हालांकि ये बदलाव इस महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त, 2021 से ही लागू हो चुके हैं. इसलिए अगर आप चेक से पेमेंट करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved