खरगोन । महिला यौन उत्पीडऩ को लेकर जहां उत्तरप्रदेश में बवाल मचा हुआ है वहीं मध्यप्रदेश के सतना और खरगोन में भी वहशी दरिंदों ने दो नाबालिग युवतियों को अपनी हवस का शिकार बनाया। खरगोन के झिरन्यिा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारुगढ़ गांव में खेत में अपने भाई के साथ काम कर रही एक नाबालिग के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया। आरोपी ने पहले बालिका से पानी मांगा और बाद में खेत के पास ही उसके साथ गैंगरेप किया। विरोध करने पर भाई को भी जमकर पीटा। इसी तरह सतना के उचहरा थाना क्षेत्र में देर से घर आने पर पिता की डांट से नाराज होकर 16 वर्षीय नाबालिग सडक़ पर जाकर बैठ गई तभी दो युवक आए और उसे अगवा कर क्षेत्र के ही गणेश घाटी में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। मामला सामने आते ही उचहरा पुलिस ने दोनों आरोपियों लल्ला और ललई को गिरफ्तार किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved