• img-fluid

    हीराबेन ने अपने 100वें जन्मदिन पर दी थी सीख, PM मोदी ने सुनाया वो किस्सा

  • December 30, 2022

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Prime Minister Narendra Modi’s mother Heeraben) का शताब्दी वर्ष की उम्र (centenarian age) में अहमदाबाद से यूएन अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मां हीराबेन 100 वर्ष की थी। पीएम मोदी (PM Modi) ने मां के निधन का समाचार सोशल मीडिया के जरिया दिया। इससे पहले पीएम की मां की अच्छी सेहत के लिए देशभर में यज्ञ और पूजा-अर्चना की जा रही थी। मां के चले जाने से भावुक पीएम मोदी (Emotional PM Modi) ने 100वें जन्मदिन का वो किस्सा सुनाया, जब मां हीराबेन ने पीएम को एक सीख दी थी।


    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां से खास लगाव था। वो अक्सर किसी न किसी मौके पर मां से मिलने से अहमदाबाद पहुंच जाया करते थे। कभी मां के हाथ से रोटी खाते तो कभी मां को अपनी हाथ से खाना खिलाते। 30 दिसंबर को उनकी मां हीराबेन दुनिया को अलविदा कह गई। उनके निधन की सूचना पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके दी।

    सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने एक किस्सा भी सुनाया, जब 100वें जन्मदिन पर मां हीराबेन ने पीएम को सीख दी थी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।”

    Share:

    'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...', मां हीरा बा के निधन पर PM मोदी का ट्वीट

    Fri Dec 30 , 2022
    अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया. 100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद (Ahmedabad) में अंतिम सांस ली. बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved