पैनल बनाकर छोड़े, आज फिर चर्चा की संभावना, तीनों जगह बिगड़े समीकरण
इंदौर। तीन और पांच नंबर सीट को फाइनल मानकर चल रहे कांग्रेस (Congres) के दावेदारों को उस समय झटका लगा, जब देर रात तक इन सीटों को होल्ड पर रखने का निर्णय लिया गया। इन पर पैनल बना दी गई है और ऐनवक्त पर बड़े नेताओं के दखल के कारण अब एक-दो दिन में तीनों विधानसभाओं के नाम आने की संभावना जताई जा रही है।
तीनों ही सीटों पर घमासान मच गया है। 3 नंबर विधानसभा सीट पर तैयारी कर रहे पिंटू जोशी (Pintu Joshi) को उस समय झटका लगा, जब अरविन्द बागड़ी का नाम आगे आ गया। बागड़ी को लेकर अग्रवाल समाज ने एकतरफा समर्थन दिया था और कहा जा रहा था कि तीन नंबर में अधिकांश इलाकों में वैश्य बंधुओं का निवास हैँ और व्यापारिक क्षेत्र होने से बागड़ी का अच्छा-खासा होल्ड है। हालांकि बागड़ी एक महीने पहले से ही विधानसभा के दावेदार के रूप में सक्रिय हुए औरनेताओं से संपर्क शुरू कर दिया। उधर जोशी परिवार में ही अश्विन और पिंटू के बीच पटरी नहीं बैठ पाने के कारण इस सीट को होल्ड पर करना ही पड़ा। पांच नंबर में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल (Former MLA Satyanarayan Patel) का टिकट लगभग तय था, लेकिन कमलनाथ ने यहां से स्वप्निल कोठारी के नाम पर भी विचार के लिए कहा और सीट उलझ गई। पटेल पिछली बार महेन्द्र हार्डिया से चुनाव हार गए थे। इसी को आधार बनाकर पटेल को टिकट रोक दिया गया। हालांकि पटेल दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं। पांच नंबर का नाम भी अगली सूची में आ सकता है। महू में सबसे ज्यादा रस्साकशी है। यहां फिर से कांग्रेस में शामिल हुए रामकिशोर शुक्ला ने वापसी इसी शर्त पर की थी कि पार्टी उन्हें महू विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन पिछले तीन चुनाव हार रहे अंतरसिंह दरबार के लिए दिग्विजयसिंह ने दम लगा रखा है। दरबार दिग्गी खेमे से आते हैं, लेकिन कमलनाथ के सर्वे में एक बार फिर यह सीट कांग्रेस के हाथ से जा सकती है। बताया जा रहा है कि आज फिर इन तीनों सीटों पर चर्चा होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved