img-fluid

सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर भारी सुरक्षा बल, परिवार पर हमले का अलर्ट, 150 पुलिसकर्मी तैनात

December 24, 2022

मानसा (पंजाब)। दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Musewala) के घर के बाहर और गांव में शुक्रवार दोपहर पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अचानक सुरक्षा बढ़ा दी है। घर के बाहर एलएमजी युक्त एक वाहन खड़ा किया गया है। पूरे गांव को सील कर जगह-जगह करीब 150 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। गांव में आने व जाने वाली हर सड़क पर नाके लगाए गए हैं। वाहनों की तलाशी लेने के साथ लोगों की भी जांच की जा रही है। परिवार को हवेली के अंदर रहने को कहा गया है। इस बीच खबर यह भी है कि देर रात सिद्धू मूसेवाला के पिता विदेश चले गए हैं। बताया जा रहा है कि वह 10 दिन विदेश में रहेंगे।

सूत्रों ने दावा किया है कि मूसेवाला के परिवार पर हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों (security agencies) को अलर्ट मिला था। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। वहीं, मूसेवाला के चाचा चमकौर सिंह सिद्धू ने फिलहाल किसी धमकी से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अगर पुलिस को हमले का कोई इनपुट मिला हो तो अलग बात है।


पुलिस ने इस संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं दी है। एसएसपी मानसा डॉ. नानक सिंह ने फिलहाल हमले को लेकर इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि यह रुटीन चेकिंग की जा रही है। वहीं, कुछ अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल थी लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शुक्रवार रात 10 बजे तक मूसा गांव में पुलिस बल तैनात था।

मानसा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दाखिल की दूसरी चार्जशीट
सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में मानसा पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ अदालत में एक और चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में दीपक मुंडी, राजिंदर जोकर, कपिल पंडित, बिट्टू, मनप्रीत तूफान, मणि रइया ओर जगतार सिंह मूसा के नाम शामिल हैं। मानसा पुलिस की ओर से मूसेवाला हत्या मामले में अब तक 31 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका हैं। गुरुवारइ को मानसा पुलिस ने दूसरी चार्जशीट (charge sheet) दाखिल की।

 

Share:

Corona से जंग की तैयारी: देश के सभी अस्पतालों में 27 दिसंबर को होगा मॉक ड्रिल

Sat Dec 24 , 2022
नई दिल्ली। चीन (China) में बढ़ते कोरोना (rising corona threat) के खतरे को भांपते हुए केंद्र सरकार (central government) ने भारत (India) में भी तैयारियां तेज कर दी है। सरकार ने घोषणा की है कि देश के सभी अस्पतालों में आपातकालीन तैयारियों (emergency preparedness in hospitals) का जायजा लेने के लिए 27 दिसंबर को मॉक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved