img-fluid

पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश, मुंबई-नागपुर में सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात

July 21, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पश्चिमी भारत (Western India) के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश (Heavy rain) हुई जिससे मुंबई और नागपुर (Mumbai and Nagpur) में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग (weather department) के अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रुक-रुक कर बारिश हुई। शहर के कई हिस्सों में जलभराव हुआ। हालांकि, लोकल ट्रेन का संचालन सामान्य रहा। अधिकारी ने बताया कि रात 11:18 बजे 3.66 मीटर की ऊंचाई तक का ज्वार आने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि में शहर में 91 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि इसके पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 87 मिमी और 93 मिमी बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में विदर्भ (महाराष्ट्र), द्वारका (गुजरात), बीजापुर (छत्तीसगढ़), मलकानगिरी (ओडिशा), हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) और शिवमोग्गा (कर्नाटक) में सबसे अधिक बारिश हुई। आईएमडी ने शनिवार को गुजरात और कोंकण क्षेत्र समेत कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया, जबकि तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। नागपुर में सुबह तीन घंटे तक भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भरने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा और एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज में दिन भर के लिए अवकाश घोषित करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि शहर के हुडकेश्वर नगर इलाके में बाढ़ के कारण करीब 50 छात्र अपने कॉलेज में फंस गए थे, लेकिन बाद में उन्हें बचा लिया गया।


अगले 2 दिन भारी वर्षा की भविष्यवाणी
आईएमडी ने अगले 2 दिनों में नागपुर और विदर्भ क्षेत्र के अन्य जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। साथ ही, लोगों को सलाह दी गई कि जब तक आवश्यक न हो वे अपने घरों से बाहर न निकलें। आईएमडी ने तेलंगाना के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है। राज्य के 10 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चिल्का झील के पास तट को पार कर गया जिससे ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई। मलकानगिरी जिले में भारी बारिश के कारण कम से कम 23 परिवारों को संवेदनशील इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आईएमडी ने अगले 5 दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

बारिश से जुड़ी घटनाओं में 40 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रैतुआ गांव में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति बह गया। 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के मौसम विभाग ने शनिवार को अगले 24 घंटों में सिरमौर और शिमला जिलों के कुछ क्षेत्रों में मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की। 23 जुलाई को राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही, कहा गया कि इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।

Share:

नेमप्लेट विवाद में कूदे बाबा रामदेव, बोले- रामदेव को अपनी पहचान बताने में दिक्कत नहीं तो रहमान को क्यों...?

Sun Jul 21 , 2024
हरिद्वार. उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने शुक्रवार को कांवड़ तीर्थयात्रियों (Kanwar pilgrims) की आस्था की शुद्धता बनाए रखने के लिए राज्य भर में कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले सभी फलों की दुकानों, भोजनालयों, रेस्टोरेंट के मालिकों की ‘नेमप्लेट’ (nameplate) लगाने का आदेश दिया. इस फैसले को लेकर विवाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved