• img-fluid

    मसूरी में भारी बारिश के बाद अचानक उफान पर आया कैम्पटी फॉल, बाल-बाल बचे 200 पर्यटक

  • September 14, 2021

    मसूरी । उत्तराखंड के मसूरी (Mussoorie) में स्थित कैम्पटी फॉल (Kempty Fall) में सोमवार को 200 से ज्यादा पर्यटक (Tourist) हादसे का शिकार होते-होते बच गए. दरअसल कैम्पटी फॉल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बारिश (Heavy rain) के बाद फॉल में अचानक पानी बढ़ गया और यहां पानी की बेहद तेज धार बहने लगी. ये धार इतनी शक्तिशाली थी कि अगर गलती से भी कोई इसकी चपेट में आता तो उसका नामोनिशान मिलना मुश्किल था.

    हालांकि स्थानीय पुलिस को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद उफान का अंदाजा हो गया था. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तत्काल फॉल में नहा रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.


    दरअसल कैम्पटी फॉल में सोमवार चार बजे के आसपास पर्यटक जमकर मस्ती कर रहे थे. बड़ी संख्या में पर्यटक फॉल के नीचे और झील में नहा रहे थे. इन्हें पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बारिश का तनिक भी अंदाजा नहीं था. लेकिन कैम्पटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर हुई भारी बारिश की जानकारी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल को मिल गई थी. वे तत्काल दल बल के साथ कैम्पटी पहुंचे और वहां नहा रहे सैलानियों को झील से बाहर निकाला और आसपास घूम रहे सैलानियों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजा.

    पुलिस ने समय रहते कैम्पटी फॉल में नहा रहे करीब 200 से अधिक पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा. सैलानी झील से निकले ही थे कि वहां पर मानो सैलाब आ गया. पलभर में ही पानी का बहाव प्रलयंकारी हो गया. ऊंचाई वाले स्थानों में हुई बारिश का पानी बहकर जब नीचे की ओर आया तो पानी का वेग बहुत तेज था. इसे देखकर वहां मौजूद पर्यटक सिहर गए. पुलिस द्वारा तनिक भी देरी से यहां बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने शानदार पहल करते हुए तेजी दिखाई और लोगों को बचा लिया.

    Share:

    विदेश मंत्री Jaishankar ने बताया, Afghanistan को लेकर क्या रहेगा भारत का रुख; कही ये बात

    Tue Sep 14 , 2021
    नई दिल्ली। भारत ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. भारत (India) का कहना है कि वो पहले की तरह ही अफगानों के साथ खड़ा रहेगा. नई दिल्ली ने अफगानिस्तान की सहायता करने वाले देशों को निर्बाध पहुंच प्रदान करने के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved