तिरुवनंतपुरम । उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से शुक्रवार को केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के दौरान केरल में आज एक या दो स्थानों पर सात से 11 सेंटीमीटर तेज बारिश होने के आसार है।
विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में कोल्लम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कासरगोड जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ आंधी चलने के आसार है। विभाग ने कहा कि 12 अक्टूबर तक केरल के कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
उधर, बिहार और उड़ीसा में 12 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 15 अक्टूबर तक मानसून रहेगा और आज भी अच्छी बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र भले ही कमजोर हो गया है, पर ओडिशा तट पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
वहीं दक्षिणी बिहार से एक टर्फ लाइन भी गुजर रहा है. इस वजह से पटना समेत दक्षिणी बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे कहीं हल्की बारिश तो कहीं गरज के साथ छींटे पड़ेंगे.मौसम वैज्ञानिक के अनुसार दक्षिणी बिहार में मानसूनी हवा चल रही है. वहीं एक सिस्टम अंडमान निकोबार में भीडेवलप हो रहा है, जिसके मजबूत होने की संभावना है. इस कारण 12 अक्टूबर से एक बार फिर बिहार में मौसम का मिजाज बदलेगा.
इसी तरह से मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल में इस बार ठंड ने अक्टूबर माह में ही दस्तक दे दी है। इस माह के पहले सप्ताह का औसत न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रिकार्ड हुआ है, जो 12 वर्ष में सबसे कम है। अमूमन शहर में नवंबर माह में ठंड महसूस होती थी। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि ठंड के सीजन में तापमान का गिरना पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और हवा की दिशा पर निर्भर रहता है। पश्चिमी विक्षोभ मानसून की विदाई होने पर ही उत्तर भारत में आते हैं, लेकिन इस बार अभी 15 दिन में एक के बाद एक कर पांच पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं।
इनके प्रभाव से पिछले दिनों हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी भी हुई थी। ठंड के मौसम के लिए हवा का पैटर्न उत्तरी, उत्तर-पश्चिमी अनुकूल होता है। इस बार अक्टूबर की शुरुआत से ही उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने लगी हैं। सितंबर माह के आखिरी सप्ताह के बाद कोई प्रभावी मानसूनी सिस्टम नहीं बना। इससे आसमान साफ रहा। वातावरण में नमी भी काफी कम हो गई। इस वजह से ठंड ने समय से पूर्व दस्तक दे दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved