• img-fluid

    दिल्ली में भारी बारिश, दरिया बनीं सड़कें, कई जगह ट्रैफिक जाम

  • August 13, 2020


    नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम के करवट लेने के बाद रातभर मूसलाधार बारिश हुई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन दिल्ली की सड़कें दरिया बन गई हैं। कई जगह पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को लंबे जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है।


    कई जगहों पर बारिश के बाद जलजमाव हुआ है। जलजमाव के बाद कई जगहों पर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है। नार्थ दिल्ली के जखीरा अंडरपास में तो जलभराव से कार वाला डूबने से बाल बाल बचा। समय रहते पानी के अंदर कार में फंसे व्यक्ति को लोगों ने बचा लिया। रात भर हुई बारिश के बाद सुबह जखीरा अंडरपास के नीचे काफी पानी जमा हो गया जिसमें एक डीटीसी की बस, ऑटो, ट्रैक्टर और कार जलभराव के बीच फंस गई। कार और ऑटो को तो लोगों ने निकाल दिया, जबकि बस घंटों फंसी रही।
    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अगस्त में अब तक सामान्य से 72 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है जो 10 वर्षों में सबसे कम है, लेकिन झमाझम हुई बारिश ने दिल्ली को राहत दी है।
    भारी बारिश ने दिल्ली को एक बार फिर फंसा दिया है। दिल्ली में रातभर से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह और जलभराव है। पानी भरने से आईटीओ के पास गाड़ियां रेंगने लगीं और फिर लंबा जाम लग गया। मिंटो ब्रिज के नीचे हालांकि अभी पानी नहीं भरा है और वाहन वहां से गुजर रहे हैं।
    मौसम विभाग के मुताबिक बारिश आज पूरे दिन दिल्ली को भिगाती रहेगी। आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक पालम वेधशाला में 86 और सफदरजंग मौसम केंद्र में 42.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार बुधवार शाम तक शहर में अगस्त में होने वाली बारिश की तुलना में इस साल अब तक 72 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। पिछले 10 साल में यह सबसे कम बारिश है।
    वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन दिल्ली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. अगले कुछ घंटों में दौरान दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, रोहतक, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, पलवल, पानीपत और करनाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है. बता दें कि इन इलाकों में अभी भी बारिश का दौर जारी है.

    Share:

    गंभीर बनी हुई है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत

    Thu Aug 13 , 2020
    नई दिल्ली / कोलकाता । नई दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है। कोलकाता स्थित सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गत सोमवार की रात से उन्हें वेंटीलेशन पर रखा गया है। उनकी हालत में कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved