img-fluid

राजस्थान में अतिवृष्टि और बाढ़ -मृतक आश्रित को 5 लाख और घायल को 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

August 08, 2021


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि एवं बाढ़ (Heavy rains and floods) से हुई जनहानि के मामलों में प्रभावितों को राहत देने के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए मृतक के आश्रित (Dependent of the deceased) को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तथा प्रत्येक घायल (Injured) को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।


यह सहायता एसडीआरएफ नॉम्र्स के तहत दी जा रही सहायता के अतिरिक्त होगी। वर्तमान में एसडीआरएफ नॉम्र्स के तहत मृतक के आश्रित को 4 लाख रूपए की ही सहायता देय है, जबकि घायलों को इसके तहत देय सहायता काफी कम है। घायलों को एसडीआरएफ नॉम्र्स में दी जाने वाली सहायता राशि से 2 लाख रूपये के बीच की अन्तर राशि का भुगतान मुख्यमंत्री सहायता कोष से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। संकट की इस घड़ी में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं ताकि प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जा सके। श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि जिला कलेक्टर जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी रिपोर्ट भिजवाएं ताकि इसे मेमोरेंडम के रूप में भारत सरकार को भिजवाया जा सके। साथ ही, पशुओं, मकानों एवं सार्वजनिक संपत्ति को हुई क्षति का सर्वे कर अविलंब रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अधिकारी बाढ़ग्रस्त एवं अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लें तथा पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं। बारिश के कारण जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें अस्थाई आवासों में शिफ्ट किया जाए। ऎसे लोगों के भोजन आदि की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने बांधों से पानी छोड़ने से पूर्व प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन एवं आमजन को समय पर सूचित करने के भी निर्देश दिए।

Share:

टोक्यो ओलंपिक का हुआ समापन, क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया ने लहराया तिरंगा

Sun Aug 8 , 2021
नई दिल्ली । भारत के लिए 121 साल के ओलंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ रहे टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का रविवार 8 अगस्त को समापन हो गया है। क्लोजिंग सेरेमनी (Closing ceremony) में भारत (India) के ध्वजवाहक (Flag carrier) थे बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) । इस समापन समारोह में ओलंपिक में भाग लेने वाले देशों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved