img-fluid

ब्राजील में भारी बारिश और बाढ़ से कई इलाकों में जन-जीवन ध्वस्त, अब तक 56 की मौत

May 05, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। ब्राजील (Brazil) के रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) में भारी बारिश (heavy rains) के बाद आई बाढ़ और कीचड़ (floods and mudflows) के कारण अब तक 56 लोगों (56 people) की मौत हो गई है. इसके अलावा हजारों लोग बेघर हो गए है. एक खबर के अनुसार, बचाव व राहत कार्य लगातार जारी है. बचावकर्मी घरों, सड़कों व पुलों के मलबे में धंसे लोगों को खोजने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि रियो ग्रांडे डो सुल (Rio Grande do Sul) में पानी का स्तर बहुत बढ़ जाने के कारण बांधों पर बोझ बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से भी कुछ शहर खौफ में आ गए हैं।


गवर्नर एडवार्डो लीट (Governor Eduardo Leet) ने इलाके में आपातकाल की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा, “हम अपने इतिहास में अब तक की सबसे बुरी त्रासदी से जूझ रहे हैं.” उन्होंने इस बात का भी अंदेशा जताया कि हम मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. उधर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लुला डा सिल्वा ने प्रभावित क्षेत्र में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वहां मानव व भौतिक संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

आगे और भी है खतरा
मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने आगे और त्रासदी के लिए लोगों को सचेत रहने को कहा है. उनका कहना है कि राज्य की मुख्य नदी गुयेबा खतरे के निशान पर पहुंच सकती है और इससे मौजूदा त्रासदी और बढ़ने की आशंका है. खबर के अनुसार, कई इलाके पूरी तरह से कट चुके हैं. लगातार भारी बारिश के कारण वहां आधारभूत ढांचे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. हालात इतने बुरे हैं कि उच्च खतरे वाले इलाकों में रह रहे लोगों को सरकारी की ओर से जगह खाली करने के लिए कह दिया गया है. पीने के पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं भी प्रभावित हो गई हैं।

Share:

अमेठी से टिकट न मिलने पर रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखी भावुक पोस्ट, जानिए क्या बोले

Sun May 5 , 2024
नई दिल्‍ली. कांग्रेस (Congress) ने अमेठी (Amethi) और रायबरेली (Rae Bareilly) से प्रत्‍याशियों का ऐलान कर चुकी है. रायबरेली से जहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पर्चा दाखिल किया, वहीं अमेठी लोकसभा सीट से केएल शर्मा (KL Sharma) ने नामांकन किया है. अमेठी से केएल र्श्‍मा को टिकट देने का फैसला चौंकाने वाला है. कांग्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved