हैदराबाद । तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में (In Telangana and Andhra Pradesh) भारी बारिश और बाढ़ (Heavy Rains and Floods) से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया (Disrupt Life) । बारिश के कारण रेलवे और बस सेवाओं पर भी असर पड़ा है, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
एनडीआरएफ की 26 टीमें तैनात की गई हैं, जो प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में जुटी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से संपर्क कर केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
तेलंगाना के राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने जानकारी दी कि सभी एहतियाती उपायों के बावजूद राज्य में 9 लोगों की जान जा चुकी है। महबूबाबाद और खम्मन ज़िलों में कम से कम तीन लोगों के बाढ़ के पानी में बहने की आशंका जताई जा रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved