• img-fluid

    जमकर बरसे बादल, पश्चिम में पौन इंच मध्य और पूर्वी इंदौर में डेढ़ इंच बारिश दर्ज

  • June 30, 2024

    सडक़ें हुईं लबालब, 48 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं, आज भी तेज बारिश के आसार

    इन्दौर। शहर (Indore) के आसमान (Sky) पर कल सुबह से छाए बादल (Cloud) दोपहर बाद जमकर बरसे। बारिश (rain) का सिलसिला रुक-रुककर देर रात तक चलता रहा। इस दौरान पश्चिमी शहर (eastern Indore) की अपेक्षा मध्य और पूर्वी शहर में ज्यादा बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज भी तेज बारिश की संभावना जताई है।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल 0.75 इंच बारिश रिकार्ड की गई, वहीं रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 1.4 इंच और सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी शहर में स्थित कृषि महाविद्यालय के मौसम केंद्र पर 1.5 इंच के रूप में रिकार्ड की गई। शाम करीब चार बजे से शुरू हुई बारिश कुछ समय इतनी तेज थी कि वाहन चालकों के लिए पास का नजर दिखना ही मुश्किल हो रहा था और दिन में ही वाहन चालक लाइट जलाकर वाहन चला रहे थे। सडक़ें तालाब में बदल चुकी थीं। तेज बारिश के कारण कई निचले क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी भी घुस गया।

    अगले पांच दिन इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में यलो अलर्ट
    भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय मध्यप्रदेश के आसपास पंजाब, राजस्थान और उत्तरप्रदेश पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने हुए हैं। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। इसके कारण इंदौर सहित मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज से अगले पांच दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

    बारिश
    एयरपोर्ट – 0.75 इंच
    रीगल – 1.4 इंच
    कृषि महाविद्यालय – 1.5 इंच

    Share:

    पहला सवाल...मध्यप्रदेश में कांग्रेस आखिर इतनी बुरी तरह से क्यों हारी

    Sun Jun 30 , 2024
    कांग्रेस-चव्हाण की मास्टर क्लास, यूपीएससी के इंटरव्यू जैसा नजारा था भोपाल के कांग्रेस दफ्तर में इंदौर, अरविंद तिवारी। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव कांग्रेस की करारी हार के कारण पता करने आई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सामने पराजित उम्मीदवारों ने अपनी हार का सबसे बड़ा कारण प्रदेश में कांग्रेस का कमजोर संगठन बताया। इन लोगों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved