img-fluid

कल शाम हुई तेज बारिश ने कृषि मंडी को जलमग्न कर दिया

September 24, 2024

  • लाखों का प्याज लहसुन खराब हुआ… पानी की निकासी नहीं होने के कारण दो से तीन फीट तक पानी भरा
  • बाहर रखी हजारों बोरियाँ पानी में डूब गईं-यह कैसी व्यवस्था है मंडी में

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में कल लाखों रुपए का आलू प्याज खराब हो गया तथा बारिश के पानी में आलू प्याज की बोरियाँ डूब गईं। मंडी परिसर में बारिश के पानी की निकासी बंद पड़ी है। शहर में कल एक ही दिन में मौसम के दो रंग देखने को मिले। दिन में तेज धूप के कारण गर्मी अपने चरम पर नजर आई। वहीं शाम होते ही अचानक बादल घिरे और लगातार दो घंटे मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान ढाई इंच से ज्यादा पानी गिर गया। शहर में कई सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया था। कृषि उपज मंडी में तो आलू-प्याज मंडी क्षेत्र में बने शेड के नीचे दो फीट ऊँचे ओटले भी डूब गए और इन पर रखे लहसुन प्याज की बारिश भीग गईं। दो घंटे की बारिश के दौरान पूरे शहर में ब्लैक आऊट जैसी स्थिति बन गई। वेधशाला स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था। दिनभर लोग गर्मी से बेहाल हो रहे थे। शाम के समय अचानक बादल छाने लगे थे और फिर 6 बजे के लगभग तेज गरज और बिजली की कड़क के साथ बारिश शुरू हो गई। यह बारिश धीरे-धीरे और तेज हो गई और करीब दो घंटे तक मूसलाधार पानी गिरा।


वेधशाला में कल शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 61.2 मिमी अर्थात लगभग 2.55 इंच पानी बरस गया था। इधर बारिश शुरू होते ही पूरे शहर में बिजली गुल होने लगी थी। शहर के आगर रोड, फ्रीगंज, नईसड़क क्षेत्र, गदा पुलिया, दौलतगंज सहित अन्य हिस्सों में भी लगभग 2 घंटे तक अंधेरे जैसी स्थिति बनी रही। इधर मूसलाधार बारिश के कारण कल रात 8 बजे तक शहर के नईसड़क, गदा पुलिया, इंदौरगेट, फ्रीगंज, क्षीरसागर एरिया में सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। इधर कृषि उपज मंडी में भी कल जल जमाव की स्थिति बन गई थी और यहाँ आलू प्याज मंडी के हाईराईज शेड के नीचे दो फीट ऊँचे ओटलों पर रखी लहसुन, आलू और प्याज की बोरिया भीग गई थीं। इससे लाखों के नुकसान का अनुमान है। इधर शहर में कल दो से तीन घंटे की अवधि में शाम के समय ब्लैक रहा। लोगों को मजबूरी में दो से तीन फीट पानी से होकर अंधेरे में अपने वाहन लेकर जैसे-तैसे गंतव्य तक पहुँचना पड़ा। वेधशाला अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्त ने बताया कि कल शाम हुई बारिश से पहले शहर में 829.4 मिमी अर्थात 32.5 इंच बारिश हो चुकी थी लेकिन कल शाम 61.2 मिमी अर्थात 2.55 इंच और बारिश होने से शहर में अब बारिश का आंकड़ा 35.07 इंच तक पहुँच गया है। यह आंकड़ा अब औसत बारिश के करीब आ चुका है। बारिश के सीजन में अभी कुछ दिन और शेष हैं। वेधशाला अधीक्षक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में फिर एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ और शहर के नजदीक से गुजरा जिसके कारण कल से फिर से वर्षा का क्रम शुरू हो गया है। कल शाम हुई जोरदार बारिश के बाद शहर का मौसम फिर से खुशनुमा हो गया है और लोगों ने पिछले एक सप्ताह से पड़ रही गर्मी से राहत महसूस की है और आने वाले एक सप्ताह के बाद शहर में हल्की ठंडक की शुरुआत भी हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान से दक्षिण पूर्व दिशा और पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है।

Share:

सदावल में हेलीपेड बनाने के लिए 11 हेक्टेयर जमीन का होगा अनुबंध

Tue Sep 24 , 2024
राजस्व विभाग ने शुरू की प्रक्रिया-अगले माह तक पीएचई विभाग की जमीन, पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंप दी जाएगी उज्जैन। आगामी सिंहस्थ को देखते हुए सदावल क्षेत्र में एक हेलीपेड बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राजस्व विभाग द्वारा लगभग 11 हेक्टेयर भूमि अनुबंध की कार्रवाई की जा रही है। संभावना हैं कि अगले माह तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved