• img-fluid

    राजस्थान में भारी बारिश का कहर, पोखर की पाल टूटने से 7 बच्चों की मौत

  • August 11, 2024

    भरतपुर। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के बाद अब भारी बारिश ने राजस्थान में भी कहर बरपा दिया। भरतपुर (Bharatpur) जिले में पोखर की मिट्टी की पाल टूट गई, जिसकी चपेट में 7 बच्चे आ गए और उनकी मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक बच्चे को बचा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

    भरतपुर के बयाना उपखंड के गांव फरसो में बाणगंगा नदी स्थित है, जहां कुछ बच्चे पहले से खड़े थे। इस दौरान भारी बारिश की वजह से नदी के किनारे स्थित पोखर की कच्ची पाल ढह गई, जिससे नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और उसमें 8 बच्चे डूब गए। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी के अंदर बच्चों की तलाश की।


    ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी। जब तक रेस्क्यू टीमें बच्चों को पानी निकाल पातीं, तबतक 7 की डूबने से मौत हो चुकी थी। इस दौरान टीम ने सिर्फ एक बच्चे की जिंदगी बचा पाई। इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस शवों को स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां पोस्टमार्टम होगा। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर बच्चे रील बना रहे थे।

    राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को भरतपुर और अलवर में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को जलभराव के स्थान पर न जाने की सलाह दी गई है। भरतपुर के कई इलाकों में बारिश का पानी भरा हुआ है, जिससे गांवों का आपस में कनेक्शन कट गया है।

    Share:

    आरक्षण का पूरा श्रेय बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को ही जाता है - बसपा सुप्रीमो मायावती

    Sun Aug 11 , 2024
    लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP supremo Mayawati) ने कहा कि आरक्षण का पूरा श्रेय (The entire credit for Reservation) बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को ही जाता है (Goes to Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar) । यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved