भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। ओडिशा (Odisha) में शनिवार को भारी बारिश (Heavy rain) हुई। इस दौरान छह जिलों (six districts) में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत (10 people died due to lightning) हो गई। विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ने बताया कि बिजली गिरने से खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर तथा ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि बिजली गिरने से खुर्दा में भी तीन लोग घायल हो गए।
ओडिशा सरकार के विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि राजधानी भुवनेश्वर और कटक शहरों सहित ओडिशा के तटीय क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई है।
बयान में कहा गया है कि चक्रवात ने मानसून को सक्रिय कर दिया है, जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है। भुवनेश्वर और कटक शहरों में क्रमशः 126 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने लोगों को आंधी तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण तीन सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर में बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। उन्होंने कहा कि चक्रवाती परिसंचरण और संभावित निम्न दबाव क्षेत्र के कारण अगले तीन से चार दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved