img-fluid

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

August 26, 2024

नई दिल्ली. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) , राजस्थान(Rajasthan), गुजरात (Gujarat) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी (alert) दी है. विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में एक दबाव क्षेत्र गहराकर गहरे दबाव में बदल गया है. इसके चलते अगले दो से तीन दिन इन राज्यों और गुजरात, गोवा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.


आईएमडी के मुताबिक, 25 अगस्त को रात 11:30 बजे (रात) यह गहरा दबाव क्षेत्र चित्तौड़गढ़, राजस्थान से करीब 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था. इसकी वजह से राजस्थान और गुजरात का मौसम प्रभावित होगा और 29 अगस्त तक यह सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक पहुंचेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश और सटे गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है. इसके भी गहराने और गंगा के पश्चिम बंगाल, उत्तर ओड़ीशा और झारखंड की ओर अगले दो दिनों में बढ़ने की संभावना है.

आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इसी तरह के मौसम पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में 26 से 29 अगस्त तक बनी रहेंगी. कोकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओड़ीशा, गंगा का पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी अगले दो दिनों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है.

30 अगस्त तक खराब रह सकता है मौसम

आईएमडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि 26 अगस्त को मध्य प्रदेश में हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक पहुंच सकती हैं और 26-27 अगस्त को दक्षिण राजस्थान में हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति तक पहुंच सकती हैं.

गुजरात, पाकिस्तान के नजदीकी क्षेत्रों, उत्तर महाराष्ट्र और उत्तरपूर्वी अरब सागर में 26 अगस्त को हवाएं 55 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल सकती हैं, जो 27 और 28 अगस्त को 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, 30 अगस्त तक गुजरात, पाकिस्तान, और उत्तर महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकते हैं. 26 अगस्त को उत्तर बंगाल की खाड़ी में भी समुद्र की स्थिति खराब रहने के आसार हैं.

Share:

बीएसएफ ने की पाकिस्तान से लगे पंजाब बॉर्डर पर अतिरिक्त जवान तैनात करने की मांग, कहा- ड्रोन रोकना जरूरी है

Mon Aug 26 , 2024
नई दिल्‍ली । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पाकिस्तान से लगती पंजाब की सीमा (Punjab border) पर अतिरिक्त बटालियन (Additional battalions) तैनात करने की मांग की है। इसे लेकर कहा गया कि मादक पदार्थ और गोलाबारूद के साथ आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए यह जरूरी है। बीएसएफ के पास फिलहाल पंजाब की पाकिस्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved