• img-fluid

    MP में भारी बारिश का दौर शुरू, जबलपुर में पांच तो भोपाल में चार इंच गिरा पानी, कई जिलों में रेड अलर्ट

  • August 22, 2022

    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम बदल गया है। बारिश (rain) का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश (heavy rain) हुई है। कई मार्ग बंद हुए हैं, तो कई बांधों के गेट (gates of dams) खोल दिए गए हैं। अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। रेड अलर्ट (red alert) के साथ सात से ज्यादा जिलों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

    रविवार रात साढ़े आठ बजे तक मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक जबलपुर में 126 मिमी, भोपाल में 103 मिमी, भोपाल शहर में 53.6 मिमी, गुना में 109 मिमी, सागर में 69 मिमी, सतना में 32 मिमी, पन्ना में 72, दमोह में 61.5, शहडोल में 31.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

    मौसम केंद्र की रिपोर्ट कहती है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर तथा इंदौर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। चन्नौड़ी में 17, ओरछा, बेनीबारी में 16, निवाड़ी, अनूपपुर, पन्ना, मोहनगढ़, चंदेरी में 15, उमरिया, वेंकटनगर में 14, अमरपुर, पिछोर में 13, पठारी, जैतपुर, पुष्पराजगढ़, करेली, पाली, डिंडौरी में 12, जयसिंहनगर, मोहगांव, बाजाग, चदिया, लिधौरा, नईगढ़ी, गोहपरु, गुढ़ में 11, खनियाधाना, बीडाडांडी, निवास, बीना, पलेरा, पृथ्वीपुर, शाहपुरा, मझौली में 10 सेंटीमीटर तक पानी गिरा है।


    अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान बता रहा है कि इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने रेड अलर्ट के रूप में चेतावनी जारी की है कि भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभागों के जिलों में तथा सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, साथ ही बिजली गिरने का भी अंदेश बना हुआ है।

    मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी दिया है, जो बता रहा है कि रीवा, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, धार, देवास जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। यहां ढाई से आठ इंच तक पानी गिरने की संभावना है। साथ ही इन इलाकों में वज्रपात की आशंका भी बताई जा रही है।

    मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाले तीन सिस्टम अभी एक्टिव हैं। छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गहरा अवदाब क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बन रही है। वहीं मानसून ट्रफ बहराईच, बनारस से गहरे अवसाद के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। मानसून ट्रफ के भी नीचे आने के आसार हैं।

    बीते 24 घंटों में हुई झमाझम बारिश ने कई परेशानी खड़ी कर दी है। लगातार हो रही बारिश से कई मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं मनका डैम के 5 गेट, तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं। भोपाल के तीनो डैम कलियासोत, भदभदा और केरवा के गेट को खोला गया है।

    Share:

    सिख युवती का अपहरण कर बदलवाया धर्म, अपहर्ता से निकाह, समुदाय के गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

    Mon Aug 22 , 2022
    बुनेर। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले में 20 अगस्त की शाम सिख गुरुचरन सिंह की पुत्री दीना कौर का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया गया। दुष्कर्म के बाद उससे जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया गया और फिर अपहर्ता से निकाह करा दिया गया। वारदात की सूचना से सिख समुदाय में गुस्सा फैल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved