img-fluid

इंदौर में तेज बारिश ने बिगाड़े हालात, घरों में घुसा पानी, सड़कों पर कारें बही, देखें वीडियो

August 10, 2022

इंदौर। इंदौर (Indore) में मंगलवार शाम को झमाझम बारिश (drizzle rain) मुसीबत लेकर आई। शहर में कई जगह जलजमाव (Water logging at many places) हो गया तो कुछ जगह कारें बहने का मामला भी सामने आया है। नए महापौर (new mayor) भी सड़कों पर निकल गए। कई इलाकों में देर रात पौने एक बजे फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था।

बता दें कि मंगलवार सुबह से शहर का मौसम साफ था। दिन में धूप भी निकली थी, और उमस भी बहुत थी। शाम सात बजे से मौसम बदला और पहले बूंदाबांदी और फिर तेज बारिश शुरू हो गई। फिर रुक-रुककर हल्की बारिश का सिलसिला चलता रहा। करीब साढ़े 8 बजे से फिर तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे जोरदार पानी बरसा। इस बारिश ने शहर में कई इलाकों की हालत बिगाड़ दी। इंदौर में पश्चिम इलाके में कई जगह जल जमाव हो गया। कई घरों में पानी घुस गया। लोग पानी उलीचते नजर आए।


इंदौर में लगातार जारी बारिश के चलते खान नदी में भी जलस्तर बढ़ गया है, शहर के बीच से निकली नदी में तेज बहाव देखने को मिला, नदी का जलस्तर तेज बारिश के चलते लगातार बढ रहा है, जिससे निचले इलाको में कई घरों में पानी भर गया, निगम के अमले ने कई निचले इलाकों से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा है, फोटो सुबह 7.30 बजे कृष्णापुरा पुल से खान नदी का

 

शहर के कई हिस्सों मे जल भराव की सूचना मिलने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) पश्चिम क्षेत्र के जल भराव वाले इलाक़ों में पहुंचे। भार्गव के साथ संबंधित क्षेत्र के झोन अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद बबलू शर्मा और प्रशांत बड़वे भी थे। भार्गव ने सभी झोन के अधिकारियों से चर्चा कर निर्देश भी दिए कि जिन जगहों पर जल भराव है उन जगहों पर जा कर मोर्चा संभालें। महापौर भार्गव वैशाली नगर, स्कीम नम्बर 71, राजेंद्र नगर, द्वारकापुरी, विशाल नग़र, नालंदा परिसर पहुंचे थे। उन्होंने भारी बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। रहवासियों से मुलाकात कर निगम के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश दिए हैं।

इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 29.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। ये आंकड़ा वर्षभर की सामान्य वर्षा की तुलना में 55.65 प्रतिशत है। जिले में 952.20 मिलीमीटर सामान्य वर्षा मानी जाती है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 670.8 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 503 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 514.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 571.9 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 389 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

तेज बहाव पानी में बही कारें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

इंदौर के द्वारकापुर क्षेत्र के प्रजापत नगर राम मंदिर मेन रोड में बहाव इतना तेज था कि दो कारें चालक सहित बह गईं, एक कार का बहते-बहते पलट गई। जैसे तैसे चालक बाहर निकला। रहवासियों ने घटना के वीडियो बना लिए, जो जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं राजीव गांधी चौराहे से बिजलपुर जाने के रास्ते भी बंद जैसे हो गए। सड़क पर पानी ही पानी नजर आ रहा था। यातायात बाधित हुआ, थोड़ी देर के लिए जाम भी लगा।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो इंदौर संभाग में अगले दो-तीन दिन तक तेज बारिश की संभावना बन रही है। इंदौर शहर के आसपास धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना है। मानसून टर्फ जैसलमेर, कोटा, गुना, जबलपुर व उत्तरी अंडमान सागर तक फैला हुआ है। इसके असर से बंगाल की खाड़ी में दबाव बढ़ने की उम्मीद है। इसके कारण बारिश की संभावना बन रही है।

Share:

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 203 प्रतिशत बढ़ी LPG की कीमतें, देश में 41 फीसदी वृद्धि

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में रसोई गैस (LPG retail prices) की खुदरा कीमतों में अप्रैल 2020 की तुलना में 41 प्रतिशत वृद्धि (41 percent increase) दर्ज की गई है। जबकि, इस दौरान वैश्विक बाजार (global market) में एलपीजी के मानक अनुबंध का भाव तीन गुना हो गया। सरकार द्वारा राज्यसभा में दी गई एक जानकारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved