उज्जैन (Ujjain)। मानसून सत्र में वर्षा (Monsoon session rain) की लंबी खैंच के चलते सूखे की स्थितिनिर्मित होने लगी थी, इस बीच कल उज्जैन शहर (ujjain city) में मामूली और आज रुक-रुक कर जोरदार बारिश का दौर चला, क्योंकि फसलें चौपट होने लगी थी, इस बीच बारिश हो रही है इसे किसानी भाषा में आसमान से घी बरसाना कहा जाता है।
क्योंकि जिस स्थिति में बारिश होना शुरू हो चुकी है, वह मात्र वर्षा ना होकर अपितु फसलों के लिए बूस्टर डोज का काम करेगा। लंबी खैंच के बाद जो वर्षा होती है उसे अनुमम किसान आसमान से घी बरसना कहकर खुशी जाहिर करते हैं। सोमवार को प्रदेश और देश में उत्तम वर्ष की कामना के चलते महाकाल में महा रूद्र अनुष्ठान किया गया था,जिसके बाद प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लगातार वर्षा की खबरें सामने आने लगी, उज्जैन में भी आज रुक-रुक कर जोरदार बारिश हुई है यह तो स्वयं महाकाल कीनगरी है,साथ ही आज कृष्ण जन्माष्टमी के चलते बारिश को योगेश्वर कृष्ण की कृपा के रूप में देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved