भोपाल। राजधानी में पिछले चार-पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है, लेकिन आने वाले एक सप्ताह मौसम में फिर परिवर्तन हो सकता है। इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके कारण अगले दो-तीन दिन तापमान में हल्की बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा, वही 22 को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, अगर यह तीव्र रहा तो 25 और 26 को शहर में बादल, हल्की बौछारों की स्थिति भी बन सकती है। जनवरी की शुरुआत से ही शहर में रूक-रूककर सर्दी का सिलसिला चल रहा है। पिछले पांच दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तरी सर्द हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ रहा था।
धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान, बादल की भी संभावना
मौसम विज्ञानी एचएस पांडे ने बताया कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, हवा का रूख अब भी उत्तरी और उत्तरी पूर्वी है, इसके कारण अगले दो तीन दिन तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की संभावना है, वहीं 22 जनवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण अगर राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बनता है तो भोपाल में भी 25 और 26 को बादल, बूंदाबांदी जैसी स्थिति बन सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved