img-fluid

मध्‍य प्रदेश समेत इन राज्यों में आज हो सकती भारी बारिश, जानें मौसम का हाल

March 09, 2022

नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश का अनुमान (Rain forecast in many states) जताया है. हालांकि, इनमें से ज्यादातर राज्य मध्य भारत के हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharastra) समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. हालांकि, तापमान में बीते दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं आएगा.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार भोपाल का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, 9 मार्च को बारिश होने का अनुमान जताया है. , दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है.



उत्तराखंड की बात करें तो यहां के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, राजस्थान के जयपुर शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में हल्के बादल यहां भी छाए रहेंगे.
उधर, जम्मू की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. जम्मू में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिनभर तो आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेह की बात करें तो यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस सात डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर पांच डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादलों के छाए रहने की संभावना है.
इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दिन में धूप खिली रहेगी. लखनऊ में आज का मिनिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी आज दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. वहीं, श्रीनगर के तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे.

इन राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश
रोजाना की तरह आज भी देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. skymetweather के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा के कुछ-कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इन राज्यों में भारी बारिश नहीं होगी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी.

Share:

गरीब छात्रों के जीवन में रोशनी फैला रही केरल की यह टीचर्स

Wed Mar 9 , 2022
कट्प्पना । कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है। ऐसी ही मिशाल पेश कर रही हैं केरल की एक शिक्षिका जो आंशिक दृष्टिहीन छात्रों के जीवन में रोशनी फैलाने का काम कर रहीं हैं। बता दें कि, केरल में कट्प्पना के पास लब्बाक्कड़ा (Kattappana at Labbakkada) की रहने वाली लिंसी जॉर्ज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved