नई दिल्ली। उत्तर भारत (North India) में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में बारिश का अनुमान (Rain forecast in many states) जताया है. हालांकि, इनमें से ज्यादातर राज्य मध्य भारत के हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharastra) समेत कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है. हालांकि, तापमान में बीते दिन के मुकाबले कोई बदलाव नहीं आएगा.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार भोपाल का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, 9 मार्च को बारिश होने का अनुमान जताया है. , दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, वहीं, चंडीगढ़ की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का अनुमान नहीं जताया गया है.
इन राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश
रोजाना की तरह आज भी देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. skymetweather के अनुसार, आज अंडमान और निकोबार में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा के कुछ-कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इन राज्यों में भारी बारिश नहीं होगी. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved