img-fluid

महाराष्ट्र के कोंकण में जबरदस्त बारिश, गुजरात में NDRF की टीमें तैनात, उत्तराखंड में भी अलर्ट

July 05, 2022

पुणे । महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोंकण (Konkan) में जबरदस्त बारिश (rain) देखने को मिली है. कुछ दिनों की बारिश ने वहां पर स्थिति बेकाबू सी कर दी है. महाड जिले (Mahad District) में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, नदियों (rivers) का स्तर बढ़ गया है और लोगों को तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बड़ी बात ये है कि जून महीने में कोंकण में बारिश काफी कम हुई थी. अनुमान लगने लगा था कि इस साल औसतन बारिश कम रहेगी. जून में ही पिछले सालों की तुलना में 30 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. लेकिन जुलाई महीने के शुरू होते ही मौसम ऐसा बदला कि अब दो-तीन दिनों से सिर्फ बारिश ही हो रही है. बारिश भी इतनी तेज है कि नदी-नाले लबालब बह रहे हैं, सड़कों पर पानी जमा हो चुका है. महाड के निचले इलाके तो सबसे ज्यादा प्रभावित चल रहे हैं जहां पर लोगों को अब अपना घर ही छोड़ना पड़ रहा है. पानी इतना ज्यादा भर चुका है कि लोगों को अपना सामान लेकर दूसरी जगहों पर जाना पड़ रहा है.


लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से चौंकाना रहने के लिए कहा गया है. कुछ जगहों पर क्योंकि लैंडस्लाइड का खतरा भी बढ़ गया है, ऐसे में प्रशासन ने इस सिलसिले में भी सभी से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र के कोंकण में जिस तरह की बारिश हो रही है, लोग इसकी तुलना पिछले साल महापुर में हुई बारिश से कर रहे हैं. तब महापुर में मूसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी थी. कई दिनों तक जीवन अस्त-व्यस्त रहा था.

वैसे महाराष्ट्र के अलावा देश के कुछ दूसरे राज्यों में भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. गुजरात में आने वाले पांच दिनों में मौसम विभाग की और से भारी बारिश की संभावना जताई गई है. स्थिति को देखते हुए सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एनडीआरएफ की 6 टीमों को तैनात किया गया है. दक्षिण गुजरात के अलावा मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है. अभी के लिए सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इस समय पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन गढ़वाल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है. कुमाऊं के जिलों में भी 9 तारीख तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

उत्तराखंड के साथ-साथ मध्य प्रदेश में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं. कई शहरों में जोरदार बारिश के बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 15 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भारी वर्षा से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जिन 15 जिलों के लिए जारी किया है उनमें बालाघाट, मण्डला, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, सागर, दमोह, छतरपुर ज़िले शामिल हैं.

Share:

ये हैं दुनिया के अनोखे Micronations... एक की तो आबादी 30 और तानाशाह चलाता है शासन

Tue Jul 5 , 2022
नई दिल्ली। दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो आपको चौंका सकती हैं. वैसे तो दुनिया में कुल 195 देश हैं जिनमें 193 यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations organisation) के सदस्य देश हैं और दो देश ऑबजर्वर. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कई ऐसे ‘देश’ भी हैं जो दावा तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved