पन्ना में बिजली गिरी, 6 लोगों की मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश (rain) के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं। यहां पर बने मानसून (monsoon) के दो सिस्टम के चलते अगले दो दिनों तक और भारी बारिश (rain) की संभावना व्यक्त की गई है, जिसके चलते प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट (alert) घोषित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन्दौर-भोपाल (Indore-Bhopal) सहित कई जिलों में भारी बारिश (rain) के आसार हैं। कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और उससे लगे छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बना हुआ है। भारी बारिश (rain) की संभावना के चलते 24 जिलों में अलर्ट (alert) घोषित किया गया है। वहीं पन्ना जिले में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। यह सभी लोग खेत में काम कर रहे थे।
महाराष्ट्र में सेना बुलाई, 170 से ज्यादा मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार हो रही भारी बारिश (rain) के चलते 170 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां पर राहत व बचाव कार्य के लिए सेना बुला ली गई है। सबसे भारी तबाही रत्नागिरि (Ratnagiri) में हुई है, जहां चट्टान धंसने से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved