img-fluid

देश के कई हिस्सों में सोमवार तक भारी बारिश की संभावना, दिल्ली में धुंध से मिल सकती है राहत

November 27, 2021

नई दिल्ली. Today Weather 27 Nov 2021: देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में सोमवार तक भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि दक्षिणी राज्यों (southern states) में पिछले दो हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है, जो अभी चार दिन और जारी रह सकती है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु (Andhra Pradesh and Tamil Nadu) में बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है, इन राज्यों में वर्षा जनति घटनाओं के कारण कई मौतें भी हो चुकी हैं.

कहां-कहां बारिश की संभावना?
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्रेस रिलीज के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26 से 29 नवंबर के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जबकि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा (Rayalaseema) के अलग-अलग हिस्सों में 28 और 29 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में आज भी बारिश की संभावना है.

इसका मतलब है कि आज यानी 27 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि आंध्र प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 29 नवंबर के दौरान केरल और माहे में भी अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है. पुडुचेरी में शुक्रवार की देर रात हल्की बारिश हुई.



कहां चलेगी तेज हवा?
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी के साथ दक्षिण तमिलनाडु तट पर 26 और 27 नवंबर को तेज हवा (40-50km/h से 60km/h तक की रफ्तार से) चलने की संभावना है. आज 27 नवंबर है, ऐसे में इन इलाकों में आज तेज हवा की स्थिति बनी रह सकती है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में धुंध जारी
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां धुंध है, वायु प्रदूषण (air pollution) बढ़ा हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग ने 27 नवंबर को इसमें मामूली सुधार होने की उम्मीद जताई थी. ऐसे में आज दिल्ली में धुंध थोड़ी कम रह सकती है और विजिबिलिटी में थोड़ा सुधार देखा जा सकता है. दिल्ली में सुबह 5 बजे 13 डिग्री सेल्सियस तामपान दर्ज किया गया.

Share:

उत्‍तर प्रदेश में रोजाना गायब हो रही तीन बेटियां, आरटीआई से खुलासा

Sat Nov 27 , 2021
आगरा। देशभर की सरकारें भले ही बेटियों की सुरक्षा (safety of daughters) के लाख दावे करें लेकिन बेटियां आज भी असुरक्षित (girls are still insecure) हैं। उत्तर प्रदेश से हर रोज तीन बेटियां लापता(Every day three daughters go missing from Uttar Pradesh) हो रही हैं। यह सनसनीखेज खुलासा सूचना का अधिकार Right to Information (RTI) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved