img-fluid

13 से 17 के बीच इंदौर में भारी बारिश की संभावना

July 10, 2022

बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटों पर बन रहे सिस्टम से भीगेगा इंदौर, आज सुबह भी हुई 5.4 मिलीमीटर बारिश
इंदौर।  आज सुबह से शहर पर बादल (cloud) मेहरबान हैं। सुबह 5.4 मिलीमीटर बारिश ( rain) भी हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग (meteorological department) ने आज और कल हलकी बारिश के साथ ही 13 से 17 के बीच इंदौर (indore) में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे इंदौर का बारिश का कोटा पूरा होने में काफी मदद मिलेगी।
मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक आज सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच विमानतल क्षेत्र ( airport area) में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 232.6 मिमी (9.2 इंच) तक पहुंच गया है। आज दिन में भी मध्यम वर्षा की संभावना है। कल और परसों हलकी बारिश की बात भी कही गई है। वहीं 13 से 17 जुलाई के बीच इंदौर में तेज बारिश होगी। भोपाल मौसम केंद्र (bhopal meteorological station) के वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल (bengal) की खाड़ी और ओडिशा के तटों पर एक कम दबाव का सिस्टम बन रहा है। यह 13 तक इंदौर पहुंचेगा और इसका असर पांच दिनों तक रहने का अनुमान है। इसके कारण इंदौर में 13 से 17 के बीच तेज और एक से दो दिन काफी तेज बारिश की संभावना है। इस तरह ये पूरा हफ्ता ही इंदौर को बारिश देगा।


तापमान में लगातार गिरावट
शहर में पिछले कुछ दिनों से सुबह से शाम तक बादल छाए रहने और बीच-बीच में हलकी बारिश के कारण तापमान में गिरावट बनी हुई है। मौसम विभाग (meteorological department) के मुताबिक कल भी दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। सुबह से मौसम में आर्द्रता 96 प्रतिशत बनी हुई है।

Share:

इंदौर की दिव्यांग पूजा और माधुरी ओलंपिक में दिखाएंगी हुनर

Sun Jul 10 , 2022
जर्मनी में होने वाले आयोजन के लिए गुजरात में लगेगा नेशनल कैम्प इंदौर। स्पेशल ओलंपिक के लिए शहर की दिव्यांग पूजा और माधुरी पावर लिफ्टिंग में हुनर दिखाएंगी। गुजरात में आयोजित ट्रेनिंग सेशन के लिए आज शाम टीम इंदौर से रवाना होगी। यदि ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। कोई भी अयोग्यता या लाचारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved