• img-fluid

    मप्र समेत इन राज्‍यों में अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना

  • August 11, 2021

    नई दिल्‍ली। देश के अधिकांश हिस्‍सों में मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) काफी अधिक मात्रा में हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग India Meteorological Department (IMD) ने कुछ राज्‍यों के लिए अगले चार दिन तक बारिश की संभावनाएं जताई हैं. आईएमडी (IMD) का कहना है कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम के उप हिमालय क्षेत्र में 11-12 अगस्त को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है, क्योंकि मानसून की निम्न वायुदाब की पट्टी पर्वतों की ओर बढ़ रही है.
    इसके साथ ही आईएमडी (IMD) का कहना है कि मेघालय के अधिकांश हिस्‍सों में अत्‍यधिक बारिश होगी. वहीं उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश और तमिलनाडु में इस दौरान भारी बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश, बिहार, पूर्वी राजस्‍थान, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, छत्‍तीसगढ़, केरल, माहे और अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में तेज बारिश हो सकती है.



    आईएमडी के मुताबिक मानसून के निम्न वायुदाब की पट्टी हिमालय के पर्वतों की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश कम होगी और पहाड़ों पर वर्षा अधिक होगी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ समय में मानसून की निम्न वायुदाब की पूरी पट्टी हिमालय के पर्वतों की ओर स्थानांतरित हो सकती है. आईएमडी ने बताया कि इन प्रणालियों के प्रभाव से अगले चार दिन में पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल व सिक्किम के उप हिमालय क्षेत्र में बारिश की व्यापक गतिविधियां हो सकती है. कुछ स्थानों पर भारी बरसात होने की संभावना है.
    बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिम या दक्षिणी हवाओं के कारण 11 अगस्त से इन इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की बहुत संभावना है. आईएमडी ने बताया कि क्षेत्र में 11 और 12 अगस्त को अलग-अलग इलाकों में भारी से मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. अगले चार-पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है.
    अगले दो दिन में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात समेत प्रायद्वीप भारत में बारिश के कम होने की संभावना है जबकि केरल, माहे और तमिलनाडु के अलग अलग स्थानों पर अगले चार पांच दिन में भारी बारिश का अनुमान है.

    Share:

    डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देख, सरकार कर रही है विचार, अब तीसरा डोज भी लगेगा

    Wed Aug 11 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) अब भी जारी है। तीसरी लहर (Third Wave) की आशंका तथा डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीन (Vaccine) का तीसरा डोज (Third Dose) लगाने पर विचार किया जा रहा है। नीति आयोग के सदस्य ने डॉ. वीके पाल (Dr. VK Paul)  ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved