जम्मू (Jammu) । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कुदरत का कहर देखने को मिला है. जम्मू कश्मीर के मेंढर और उरी (Mendhar and Uri) के कुछ इलाकों में अचानक आए पानी से तबाही मच गई. भारी बारिश (Heavy rain) के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. पानी में सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां बह गईं. पुंछ के मेंढर लगातार बारिश हो रही है. इसके कारण नदियां-नाले उफान पर हैं.
मेंढर से पुंछ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया. इसके साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी का बहाव तेज देखा गया. बारिश के कारण प्रशासन ने लोगों से नदियों से दूर रहने की अपील की है. कई इलाकों में भारी बारिश के बाद फ्लैश फ्लड देखा गया है. गांदरबल जिले में बारिश की वजह से कई गांवों में पानी भर गया है. सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और सीआरपीएफ बारिश के पानी को गांवों में जाने से रोकने मे लगी है.
हिमस्खलन की चेतावनी जारी
वहीं जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA) ने कश्मीर घाटी के दो जिलों कुपवाड़ा और गांदरबल के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल तक राज्य के अधिकतर जगहों पर बारिश हो सकती है. पुंछ-राजोरी को शोपियां से जोड़ने वाले मुगल रोड को बर्फबारी के कारण अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. किश्तवाड़ जिले में दिन भी बारिश होती रही. सिंथन टॉप के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई है.
वहीं किश्तवाड़-अनंतनाग हाईवे बंद कर दिया गया है, ताकि सिंथन टॉप पर बर्फ के बीच कोई वाहन या यात्री न फंसे. जेकेडीएमए ने कुपवाड़ा जिले और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिलों में 2400 मीटर से ऊपर ‘मध्यम खतरे’ स्तर का हिमस्खलन होने की आशंका जताई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved