पटना । बिहार (Bihar)और यूपी समेत देश के कई राज्यों में मॉनसून की मेहरबानी देखने को मिल रही है। लेकिन, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) को गर्मी से राहत नहीं है। यहां मॉनसून के लिए अभी एक सप्ताह का इंतजार करना होगा। बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल, ओडिसा, झारखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है। बिहार में 28 जून तक इसी तरह बादल बरसते रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार-पांच दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, और छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि इस सप्ताह दिल्ली और राजस्थान, हरियाणा तथा पंजाब के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava) ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आसपास हल्की बारिश होने का अनुमान है, लेकिन इस क्षेत्र को अभी मानसूनी (monsoon) बारिश का इंतजार करना होगा।
मौसम कार्यालय ने इससे पहले अनुमान जताया था कि मानसून 12 दिन पहले यानी 15 जून तक दिल्ली (Delhi) पहुंच सकता है। आमतौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में आ जाता है। जिन राज्यों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल शामिल हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री (degree) ज्यादा है।
जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस (°C) रहा, जोकि इस मौसम का सामान्य तापमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताहभर तक दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। इस बीच 25 तारीख को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। लेकिन, इससे तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट (down) आने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 28-29 जून को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। , छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा, बुधवार को झारखंड में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गुरुवार और शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved