• img-fluid

    शहर में देररात से झमाझम बारिश

  • July 24, 2021

    • मौसम हुआ खुशनुमा, जारी रहेगा बारिश का दौर

    जबलपुर। शहर व आसपास के इलाकों से भटका हुआ मानसूए एक मर्तबा फिर सक्रिय हुआ है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र और पश्चिम विक्षोभ के असर से जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में रुक-रुक कर ही सही लेकिन बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर में शुक्रवार रात से यह क्रम लगातार जारी है। धूप-छांव के बीच बारिश ने अब तक 253.2 यानी करीब 10 इंच का सफर पूरा कर लिया है।
    मौसमविदें के अनुसार खाड़ी में बन रहे मानसूनी सिस्टम से बादल अभी जमकर बरसेंगे। उम्मीद की जा रही है कि जुलाई माह तक बारिश का आंकड़ा औसतन 15 इंच तक पहुंच जाएगा। फिलहाल जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहारे शहर को भिगों रही है। शुक्रवार को भी धूप-छांव के बीच रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। वर्तमान में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम की ओर झुके हुए चक्रवातीय परिसंचरण के साथ सक्रिय हो चुका है। जबकि पश्चिम विक्षोभ भी मध्योपरी क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच एक ट्रफ लाइन के रुप में सक्रिय है। जिससे जबलपुर सहित संभाग के जिलों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वातावरण में ठंडक घुलने से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आसमां पर छाये काले बादल सुबह से ही रिमझिम पानी लेकर आये और शहर के वातावरण में ठंडक घुल गई, जिससे लोगों ने गर्मी भरी उमस से राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि बारिस का दौर अभी लगातार जारी रहेगा।

    कई इलाकों में भरा पानी
    बड़े दिनों बाद देखने मिली बारिस की झड़ी से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये। कई क्षेत्रों में सड़कों के साथ ही कालोनी की गलियों में पानी भरा पाया गया, जिसका कारण नाले-नालियों में जमा कचरा व अतिक्रमण है।

    जिले में अब तक 272.7 मिमी वर्षा दर्ज
    जिले में इस साल एक जून से गत दिवस शुक्रवार तक 272.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले वर्ष इस अवधि के दौरान 262.7 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई थी।

    Share:

    कल से लग रहा है सावन का महीना, जानें इस समय क्‍या करें और क्‍या नही?

    Sat Jul 24 , 2021
    सावन का महीना 25 जुलाई से शुरू होने वाला है। सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को है। सावन के महीने में भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भोले भक्त इस पूरे महीने शिव को प्रसन्न करने के प्रयत्न करते हैं। इस महीने में कुछ खास कार्य शुभ माने जाते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved