इंदौर (Indore)। शहर में कल सुबह हल्की फुहार के बाद आज तडक़े कुछ देर के लिए तेज बारिश देखने को मिली। अचानक तेज बारिश की आवाज से लोगों की नींद खुली, लेकिन बारिश का यह दौर कुछ ही देर चला और थोड़े समय बाद मौसम खुल गया। अगले कुछ दिन ऐसी ही हल्की बारिश देखने को मिलेगी। ज्यादातर समय मौसम खुला ही रहेगा।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर सुबह हुई बारिश को 5.7 मिलीमीटर के रूप में दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कुल बारिश का आंकड़ा 23.3 इंच हो चुका है। कल शाम से ही बादल छाए हुए थे और बारिश की संभावना भी नजर आ रही थी, लेकिन बारिश सुबह 4 बजे से शुरू हुई। कुछ देर तेज बारिश के बाद यह धीमी पड़ गई और सुबह करीब 7 बजे तक रुक-रुककर बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इसके बाद मौसम खुल गया। कल दिन का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था।
आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश
भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटों में इंदौर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बारिश धार में 10.3 मिलीमीटर के रूप में दर्ज हुई। इसके बाद रतलाम में 6 मिमी, इंदौर में 5.7 और उज्जैन में 3 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। ये बारिश मौसम में नमी के कारण हो रही है। अभी तेज बारिश के लिए कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। 19 के बाद तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved