इन्दौर (Indore)। शहर में कल लगातार चौथे दिन भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर मौसम खुला रहने के बाद शाम 5 बजे से बादल छाए और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रात तक जारी रहा। इस दौरान डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने आज भी मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 1.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ कुल बारिश का आंकड़ा 31.7 इंच पर पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। कल दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 23 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
सालाना कोटे से 5.8 इंच और पिछले साल से 2.3 इंच पीछे
मौसम विभाग के अनुसार शहर में मानसून सीजन में शहर में औसत 37.5 इंच बारिश होती है। यह शहर का सालाना बारिश का कोटा माना जाता है। अब तक इंदौर में 31.7 इंच बारिश हो चुकी है। इस तरह से शहर अपने सालाना कोटे से सिर्फ 5.8 इंच पीछे है, वहीं अब तक यानि 10 सितंबर तक पिछले 10 सालों में औसत 34 इंच बारिश होती रही है। इस तरह से तुलना करें तो शहर इससे सिर्फ 2.3 इंच पीछे है। हालांकि पिछले साल अब तक कुल 40.9 इंच बारिश हो चुकी थी, जिससे शहर 9.2 इंच पीछे है।
आज मध्यम और अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना, गुरुवार से फिर झमाझम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज शहर में मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं अगले दो दिन हल्की बारिश ही देखने को मिलेगी। इसके बाद यानि बुधवार को मध्यम बारिश और गुरुवार से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है, जो अगले कुछ दिन लगातार जारी रहेगा। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि शहर अपनी औसत बारिश के कोटे से जल्द ही आगे निकल जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved