• img-fluid

    MP में जोरदार बारिश, उज्जैन में दिखा शिप्रा नदी का रौद्र रूप, खोले गए भदभदा डैम के गेट

  • August 24, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश (Heavy rain in Madhya Pradesh) से नदी नाले उफान हैं. भारी बारिश के बाद मध्य प्रदेश के कई शहरों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजधानी भोपाल में भदभदा कालियासोत के गेट खोले दिए गये हैं. दूसरी तरफ उज्जैन में शिप्रा नदी (Shipra River in Ujjain) में उफान पर है. इंदौर और शहडोल में भी मूसलाधार बारिश हुई है, जिसकी वजह से आज शनिवार (24 अगस्त) को यहां के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई थी.

    मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने अपने तेवर दिखाया है. शुक्रवार (23 अगस्त) से ही मध्य प्रदेश के कई शहरों में जोरदार बारिश हो रही है. भोपाल में हुई तेज बारिश की वजह से बीती रात भदभदा डैम का एक गेट खोल दिया गया था. इसके बाद तीन गेट और खोलने पड़े. इसी तरह जलस्तर बढ़ने से कालियासोत डैम का भी एक गेट खोला गया है. इंदौर में तेज बारिश की वजह से उज्जैन में शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई है. शिप्रा नदी के घाटों के मंदिर डूब गए हैं.


    इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और शहडोल के जिला प्रशासन ने तेज बारिश को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश दिया है. उधर नर्मदा पुरम में भी तवा नदी के पांच गेट खोल दिए गए हैं. मौसम विभाग की ओर से कई जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस मानसून के सीजन में मध्य प्रदेश में अभी तक सामान्य से 10 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. एक बार फिर बारिश का सिलसिला जारी होने से यह आंकड़ा और भी ऊपर जाने वाला है.

    मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश को लेकर पहले ही घोषणा कर दी थी. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले तीन-चार दिनों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, इंदौर, भोपाल, जबलपुर संभाग के कई जिला में भारी बारिश की संभावना है.

    मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीधी, सिंगरौली, मंडला, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, हरदा, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत दिए गए हैं.

    Share:

    MP: थाने में आदिवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, TI समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    Sat Aug 24 , 2024
    खंडवा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) के पंधाना थाने में चोरी के आरोपी आदिवासी युवक (tribal youth) ने लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह उम्र 32 वर्ष को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. पुलिस पिछले हफ्ते दीवाल गांव के तीन घरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved