हजारों घरों में पानी घुसा…सामान बहा.. बड़वाह-ओंकारेश्वर में भी मंदिर और घाट जलमग्न
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार भारी बारिश (heavy rain) हो रही है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सभी नदी-नाले (rivers and streams) जहां पूरी क्षमता के साथ भर गए हैं तो वहीं बांध (dams) भी छलकने लगे हैं। बांधों के गेट खुलने और नदियों (rivers) का जल स्तर बढऩे से आसपास के हजारों गांव में खतरा उत्पन्न हो गया है।
भोपाल (Bhopal) में रिकार्ड बारिश के चलते जहां शहर के दोनों तालाब भर गए हैं, वहीं कोलार डेम ( Kolar Dam) के गेट खुलने से आसपास के हजारों घर जलमग्न हो गए। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि यहां कई गांवों में 8 से 10 फीट तक पानी भरा हुआ है। ओंकारेश्वर डेम (Omkareshwar Dam) के 18 गेट खोलने से किनारे के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। यहां नर्मदा का जल स्तर 2 फीट बढ़ गया, जिससे बड़वाह और महेश्वर के सभी मंदिर और घाट डूब गए हैं। शिप्रा (Shipra) में भी घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है। शाजापुर ( Shajapur) में भारी बारिश के चलते यहां की नदी में एक स्कूली बस फंस गई, जबकि एक कार डूबने की सूचना है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved