इंदौर। मध्यप्रदेश (MP Weather Update) के कई जिलों में आज बारिश देखने को मिली है. इंदौर (Indore) में मंगलवार फिर शहर में तेज बारिश गर्मी राहत हाथ मिला मौसम बदला (Change the weather) और कई इलाकों में बादल छा गए। कुछ देर बाद शहर के पूर्वी और मध्य इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गए। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया था।
इंदौर में मंगलवार सुबह 11 बजे बाद मौसम बदला और कई इलाकों में बादल छा गए। कुछ देर बाद शहर के पूर्वी और मध्य इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम करीब 4 बजे से लगभग पूरे शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। अरसे बाद तेज बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है।
दरअसल तीन दिनों से मौसम एकदम साफ था। इस दौरान बूंदाबांदी भी नहीं हुई है। दूसरी ओर मौसम साफ होने और हवा की रफ्तार कम होने से गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है। तीन दिनों से दिन का तापमान 31 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। रक्षा बंधन पर तो तापमान 32 डिग्री पार रहा जिससे लोगों को अगस्त माह में अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास है। दस सालों में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब तापमान 32 डिग्री पास पहुंचा है।
इधर मंगलवार सुबह से बादल छाए हुए है। इस बार अगस्त में सिर्फ 3 इंच बारिश हुई है जबकि सीजन की बारिश 17 इंच ही हुई है। यह कुल कोटे की बारिश (36) इंच से भी कम है। रविवार को दिन का तापमान 31.8 (+3) डिग्री और रात का तापमान 23.4 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved