• img-fluid

    इंदौर में झमाझम, सड़कें बनीं तालाब, घरों में पानी घुसा

  • July 14, 2024

    इंदौर। कई दिनों के इंतजार के बाद कल शहर (Indore) पर बादल (Cloud) मेहरबान हुए। रात 9 से 12 बजे के बीच लगभग पूरे शहर में तेज बारिश (Heavy rain) देखने को मिली। बारिश का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी शहर (Western City) में देखने को मिला, जहां ढाई इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई, वहीं मध्य क्षेत्र में डेढ़ इंच से ज्यादा। बारिश के मामले में पूरब कमजोर रहा और यहां करीब पौन इंच बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विभाग ने आज भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है।



    बारिश के मामले में शुरुआत से पिछड़ते आ रहे पश्चिमी शहर के लिए कल की रात बहुत अच्छी साबित हुई। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल रात कुल 2.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही यहां बारिश का कुल आंकड़ा 7.6 इंच पर पहुंच गया, वहीं मध्य शहर में रीगल सर्कल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर 1.6 इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि पूर्वी शहर में कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर सिर्फ 0.8 इंच बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली। तेज बारिश के कारण सड़कें तालाब बनी नजर आई। निचली बस्तियों में कई घरों में पानी घुस गया, जिसे निकालने में लोग रातभर परेशान हुए। कल दिन का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा भी 2 डिग्री कम रहा। इस दौरान हवाओं का रुख पश्चिमी रहा और अधिकतम गति 20 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने आज भी मध्यम से तेज बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।

    Share:

    इस बजट में देवास-भोपाल सिक्स लेन भी!

    Sun Jul 14 , 2024
    इंदौर। प्रदेश सरकार (State Government) ने इंदौर-उज्जैन फोर लेन रोड (Indore-Ujjain Four Lane Road) के साथ देवास-भोपाल (Dewas-Bhopal) फोर लेन स्टेट हाईवे को भी सिक्स लेन (six lane) में बदलने की तैयारी भी शुरू कर दी है। आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर इसी वित्तीय वर्ष में काम शुरू करने की योजना है। प्रदेश सरकार के आगामी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved