मंडी । मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिला के हणोगी माता मंदिर के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पहाड़ से अचानक चट़्टानें गिरने से माथा टेकने के लिए रुके दो वाहन चालकों की मौत हो गई, दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक व जीप चालक सब्जी की खेप लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे थे।
माता के दर्शन करने के लिए इन लोगों ने अभी मंदिर के बाहर अपने वाहन खड़े ही किए थे, इतने में साथ लगते पहाड़ से अचानक चट्टानें व मलबा गिर गया। इन लोगों को वाहनों से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। भारी भरकम चट्टानों के प्रहार से वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गए। इससे दो चालकों की मौत हो गए। दो अन्य लोग घायल हो गए। मलबे च चट़्टानों से मंदिर परिसर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर अब भी एक चालक का शव फंसा हुआ है। एक शव निकाल लिया गया है। मंदिर के पूजारी ने इस हादसे की सूचना पुलिस थाना औट को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना औट से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय से आपदा प्रबंधन की टीम गैस कटर आदि लेकर रवाना हुई है। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने हणोगी माता मंदिर के बाहर मनाली चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टानें गिरने से दो चालक की मौत होने की पुष्टि की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved