नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी (Severe heat in many states of North India) पड़ रही है. तापमान 52 डिग्री सेल्सियस (Temperature 52 degrees Celsius) को पार कर गया है. बुधवार को दिल्ली में दोपहर बाद मौसम सुहाना हो गया है. दोपहर बाद काले बादल छाने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. ऐसे में दिल्लीवालों को भीषण गर्मी से राहत (Delhiites get relief from scorching heat) मिल गई है.
दिल्ली में बुधवार को रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है. दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में तापमान 52.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दोपहर बाद मौसम बदलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में शाम को झमाझम बारिश भी हो गई. इसके साथ ही दिल्ली का मौसम ठंडा हो गया है. दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के मौसम का मजा लेते हुए दिखाई दिए.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अगले 24 घंटों के दौरान केरल में मानसून आ सकता है. इस दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ भागों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. मानसून की शुरुआत के साथ ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. बढ़ते तापमान के साथ ही लू (Heatwave) के थपेड़े भी चल रहे हैं. बुधवार को हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है. राज्य के 8 जिलों का अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार दर्ज किया गया है.
भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग बढ़ गई है. यूपी, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में बिजली की कटौती भी शुरू हो गई है. दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है. पानी के संकट से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने इस पर जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि जो भी खुले में पानी बर्बाद करता हुआ पकड़ा गया, उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved