• img-fluid

    भोपाल में हरकित्ती बारिश, भोपाली चले मछली खेलने

  • August 16, 2022

    कौन आया है यहां कोई न आया होगा
    मेरा दरवाजा हवाओं ने हिलाया होगा
    कैफ परदेस में मत याद करो अपना मकां
    अब के बारिश ने उसे तोड़ गिराया होगा।

    कैफ भोपाली साब का ये शेर भोपाल में तीन रोज़ से हो रई बारिश की कैफियत को बयां करने के लिए काफी है। बाकी खां अबके ये बारिश तो गज़ब ही करे दे रई हेगी। अगस्त तो अगस्त सितंबर तलक के के बारिश के कोटे पूरे हो गए हें साब। मक़सद ये हेगा मियां के शनिचर की रात से काम पे लगे अबर (बादल) आज बरोज़ मंगल तलक लगातार बरसेई जा रय हेंगे। उम्मीद थी के आज सुबा मौसम खुल जायेगा…इसके बरक्स भादो के ये बादल पूरी रात बरसते रहे। आज सुबा से बी ये खरामा खरामा बरस ही रहे हें। हवाएं नंवबर-दिसंबर जैसी ठंडी हो गई हैं। भोपाल और जबलपुर डिवीजऩ के सांथ ही पूरे मग़रिबी एमपी में बारिश के अच्छे सिलसिले बने हुए हेंगे। कल यवमे आज़ादी के जश्न के मौके पे एन झंडा वंदन के वखत बी बारिश के तेवर तिखेई रय। मौसम वालो के मुताबिक सूबे के मशरिकी (पूर्वी) इलाके में एक डीप्रेशन बना हुआ हेगा। इसकी वजे से जबलपुर और भोपाल डिवीजऩ तरबतर हो रय हैं। मानसून का एक सिस्टसम ओर होता हे साब, जिसे वेलमार्क लो केते हेंगें। इस सिस्टम से बी बादलों को कूवत मिल लई है। इसके अलावा भोत दिनों से सेंट्रल इंडिया में एक ट्रफ लाइन ने बी गदर मचा रखा है। ये झां से बी गुजऱती है भां ज़ोरदार बारिश हो जाती है। बाकी तकरीबन तीन दिनों से चल लई इस बारिश की वजे से भोपाल के निचले इलाकों में पानी भरा गिया हेगा। भोपाल टॉकीज चौराया, सिंधी कालोनी, डीआईजी बंगला इलाके में भेरियाट मची हुई है। बाकी कल से लेके आज सुबा तलक भड़भदे, कलियासोत, केरवा और कोलार डेमो के मोहरे खोल दिये गए हैं। पता चला हे के ढाई दिन में भोपाल में 10 इंच से ज़ादा बारिश हो गई। गोया के कुल बारिश का आंकड़ा 53 इंच के करीब पोंच गिया हेगा। अलगारों बारिश हो चुकी हेगी मियां…मतलब ये के हरकित्ति बारिश अपनी यां हो चुकी हे क्या…। बाकी ऐसी बारिशों में भोपालियों को मछली खेलने का बड़ा शौक होता हेगा। लिहाज़ा कुछ भोपाली अपनी बाइकों से लग्गिएँ, बलिए और केंचुए लेके निकल चुके हैं। हलाली, घोड़ा पछाड़ और हथाईखेड़ा डेम इनके पसंदीदा ठीये हेँगे। यहां इनके बलियों में कलोंट,बाम, संवल, सिंघाड़ा जैसी मछलियां फस जाती हैं। माशा अल्ला उम्दा सालन का इंतेज़ाम हो जाता हेगा। बाकी बक़ौल मौसम केंद्र तेज़ बारिश का दौर आज दोपहर बाद थम जाएगा। लेकिन हल्की बारिशें कल तलक तो जारी रहेगी भोत हो गई साब… अब तो बादलों को भाँ निकल लेना चाहिए जहां बारिशें भोत कम हुई हेंगी।

    Share:

    केंद्र से नहीं मिली 29,846 करोड़ की वित्तीय सहायता

    Tue Aug 16 , 2022
    जनकल्याण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई योजनाओं की रफ्तार रूकी भोपाल। वित्तीय वर्ष 2022-23 में केंद्र से मिलने वाली वित्तीय सहायता की राशि नहीं मिलने से जनकल्याण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित कई योजनाओं की रफ्तार रूकी हुई है। इस कारण लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। दरअसल वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सहायता अनुदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved