हैदराबाद। आंध्रप्रदेश इस वक्त भारी बारिश से जूझ रहा है। राज्य के 100 से ज्यादा स्थानों पर 11.5 सेंटीमीटर से लेकर 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम और कृष्णा जिले में लोग भारी बारिश से भयंकर आपदाजनक स्थिति में फंस गए हैं। वहीं सामने आया है कि तूफान की वजह से विशाखापट्टनम के नर्सीपटनम में कार के बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में तीन लोगों का सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र
जानकारी के मुताबिक, राज्य में भारी बारिश का कारण बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र है। गहरे दबाव का क्षेत्र राज्य के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में तटीय इलाकों के करीब से होकर गुजरा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि गहरे दबाव का क्षेत्र सोमवार शाम साढ़े छह बजे से मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच तटीय क्षेत्रों से गुजरा।
हैदराबाद में सोमवार से हुई तेज बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में तेज बारिश के बाद जलभराव हो गया, जिसने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। इसके अलावा ओडिशा में भी लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बारिश का पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था।
गजपति जिले में 500 लोगों को किया गया सुरक्षित
ओडिशा में भी लगातार बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे अवपात में तब्दील हो चुका है, जिससे दक्षिण ओडिशा के साथ राज्य के विभिन्न जगहों पर भारी बारिश हो रही है, गजपति जिले में 500 लोगों को स्थानान्तरित कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। भुवनेश्वर सिटी के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुए। वहीं मौसम विभाग ने दक्षिणी ओडिशा के कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
कई राज्यों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि ये 13 और 14 अक्टूबर को तेलंगाना के आइसोलेटेड स्थानों समेत तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भारी से भी भारी वर्षा की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved