• img-fluid

    MP में दो दिन तेज बारिश: भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, कटनी-मंडला समेत 12 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने की आशंका

    June 28, 2023

    भोपाल। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले दो दिन मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल और उमरिया (Anuppur, Balaghat, Chhindwara, Damoh, Sagar, Jabalpur, Katni, Mandla, Narsinghpur, Seoni, Shahdol and Umaria) में अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है, जबकि आगर, भोपाल, देवास, धार, गुना, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और विदिशा (Agar, Bhopal, Dewas, Dhar, Guna, Raisen, Sehore, Rajgarh, Shajapur, Ujjain and Vidisha) में भारी बारिश हो सकती है।

    प्रदेश के मंडला, पचमढ़ी में 1-1 इंच, जबकि छिंदवाड़ा, दमोह, रायसेन, जबलपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। सागर, नौगांव, बैतूल, भोपाल, नर्मदापुरम, धार, सीधी, उमरिया, गुना और ग्वालियर (More than half an inch of water fell in Chhindwara, Damoh, Raisen, Jabalpur. Sagar, Naugaon, Betul, Bhopal, Narmadapuram, Dhar, Sidhi, Umaria, Guna and Gwalior) में भी बारिश हुई। वहीं ओरछा में पिकनिक मनाने गए 6 लोग बेतवा नदी में फंस गए जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।


    मध्य प्रदेश में 24 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। एक ही दिन में मानसून ने प्रदेश को कवर कर लिया था। इसके बाद प्रदेशभर में तेज बारिश हो रही है। यह दौर 2 दिन यानी 28 और 29 जून को भी जारी रहेगा। अगले दो दिन में नॉर्थ एमपी होते हुए यह आगे बढ़ जाएगा। एक पूर्व-पश्चिमी ट्रफ लाइन राजस्थान से बंगाल तक गुजर रही है। इसके चलते 2 दिन तक प्रदेश में बारिश होगी।

     

    Share:

    ईद को लेकर MP वक्फ बोर्ड ने जारी की एडवायजरी, कुर्बानी के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल न करें

    Wed Jun 28 , 2023
    भोपाल। ईद (Eid) पर कुर्बानी और नमाज को लेकर एमपी वक्फ बोर्ड (mp waqf board) ने एडवायजरी जारी की है। इसमें कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया (Social) पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है। नमाज ईदगाह के अंदर एवं मस्जिद परिसर में ही पढ़ने को कहा है। एडवायजरी में कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved