• img-fluid

    पूरे मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी, कई जिलों में आज के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी

  • August 25, 2024

    भोपाल। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग ने आज मालवा-निमाड़ के 14 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नर्मदापुरम समेत 17 अन्य जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट है।

    राजधानी भोपाल में लगातार तेज बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है। भदभदा डैम के दो और कलियासोत डैम के 13 में चार गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम में तवा डैम के पांच गेट खुले हैं। इधर, उमरिया के जोहिला डैम और रायसेन के हलाली डैम के शनिवार को गेट खोले गए।


    मौसम विभाग का अगले कुछ घंटे के लिए अलर्ट
    गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम और पचमढ़ी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही नीमच में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। मंदसौर गांधी सागर बांध, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुर, आगर-मालवा, उज्जैन महाकालेश्वर, इंदौर, देवास, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन महेश्वर, धार मांडू, बड़वानी बावनगजा, अलीराजपुर, झाबुआ, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना पेंच, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी के साथ-साथ ग्वालियर, निवाड़ी में बिजली के साथ हल्की आंधी बारिश होगी। सुबह के समय ओरछा, टीकमगढ़, सतना चित्रकूट, मैहर, मऊगंज, सीधी, उमरिया बांधवगढ़, कटनी, अनूपपुर अमरकंटक, बुरहानपुर में भी बारिश होगी।

    21 से ज्यादा जिलों में हुई बारिश
    प्रदेश में शनिवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा। 21 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। उमरिया में नौ घंटे में सबसे ज्यादा 44 मिमी यानी, पौने दो इंच पानी गिर गया। रीवा, सागर, जबलपुर और रायसेन में एक इंच, उज्जैन, सीधी, टीकमगढ़ और ग्वालियर में पौना इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल, बैतूल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सतना में भी बारिश का दौर जारी रहा। कई जिलों में रात में भी बारिश हुई।

    Share:

    SCO बैठक के लिए पाकिस्तान ने PM मोदी को भेजा न्योता, क्या पड़ोसी देश का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री?

    Sun Aug 25 , 2024
    नई दिल्ली। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शंघाई सहयोग संगठन बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आने का न्योता दिया है। यह बैठक इस साल अक्तूबर में इस्लामाबाद में होनी है और इस बैठक में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। हालांकि भारत और पाकिस्तान के संबंधों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved