• img-fluid

    भारी बारिश का अलर्ट

  • June 27, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में सक्रिय हुए मानसून ने कई राज्यों में भारी तबाही मचाना शुरू कर दिया है। असम, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हरियाणा में भारी बारिश के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में बाढ़ प्रभावित राज्यों में 35 से ज्यादा मौतें हुई हैं। मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम्, बैतूल और हरदा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वहीं 22 जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ ही कहीं-कहीं तेज हवा और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, इंदौर, जबलपुर में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच चुका है, जिसके कारण कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है।


    उमरिया पचमढ़ी में भारी बारिश
    मप्र के उमरिया में 131.9 मिमी, पचमढ़ी में 116.4, दतिया में 107.4, सिवनी में 79.8, मंडला में 69.8, सागर में 73.2, जबलपुर में 52.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं देश के अन्य जिलों में भी 10 से 20 मिमी के बीच बारिश दर्ज की गई है।

    Share:

    ICC World Cup 2023 Schedule: भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से, देखें पूरा शेड्यूल

    Tue Jun 27 , 2023
    नई दिल्ली: आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे. पहले मैच में अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. वहीं भारतीय टीम अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. 46 दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved