भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को मानसून (Monsoon) ने बैतूल की तरफ से और तेजी से दस्तक दे दी। राजधानी भोपाल में मानसून सक्रिय हो गया है।मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 6 जिलो में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि 8 जिलो में भारी बारिश अलर्ट (Alert) जारी किया गया है।
शहडोल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले, सीधी, सिंगरौली, बुंदेलखंड अंचल के जिले सहित राजधानी भोपाल, राजगढ़ औ हरदा जिलों में भी गरज चमक के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 14 और 15 जून तक मध्य प्रदेश में मौसम इसी तरह का बना रहेगा. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल सहित सागर, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग में भारी बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।ऐसे में प्रशासन ने यहां के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को अलर्ट किया गया है।
वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, रीवा और सतना जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है।
बैतूल में मानसून की दस्तक के साथ तेज बारिश से शुक्रवार को बैतूल-इटारसी के बीच स्थित धार नदी में बाढ़ आ गई, जिससे अब्दुलागंज-नागपुर हाइवे पर जाम लग गया। करीब 5 घंटे नेशनल हाइवे बंद रहा। इस दौरान हाइवे पर पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved