भोपाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के और भी कई जिलों में रविवार को औसत बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले चार-पांच दिनों में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. श्योपुर कला, ग्वालियर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, मुरैना में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मानसून की वजह से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है.
मध्य प्रदेश के जिन जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है उनमें गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, राजगढ़, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, मैहर, रीवा, मऊगंज, आगर, शाजापुर, दमोह, कटनी, अनूपपुर, उमरिया और डिंडोरी आदि शामिल है.
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग में जहां भारी बारिश के संकेत दिए हैं वहां किसानों की चिंता बढ़ गई है. वैसे भी श्योपुर में पहले ही मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बन चुका है. मध्य प्रदेश में अभी तक सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
मध्य प्रदेश के भोपाल, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, देवास, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, रतलाम, नीमच सहित कुछ जिलों हल्की बारिश के संकेत मौसम विभाग की ओर से दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश में कुछ समय से अधिकांश जिलों में तेज बारिश का दौर थमा हुआ है, जिसकी वजह से प्रमुख नदियों का जलस्तर नीचे उतरा है. हालांकि, कुछ स्थानों पर बांध के गेट खुलने की वजह से जलस्तर अधिक उतर नहीं पाया है. हालांकि, मध्य प्रदेश की सीवना, चंबल, नर्मदा, शिप्रा, काली सिंध, चामला, कान्हा सहित अन्य नदियों का जलस्तर पहले से नीचे आ गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved