पानी आएगा, वोट डुबाएगा
133 निकायों में मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना
मंगलवार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) के पहले चरण (first phase) का बुधवार (wednesday) को मतदान होना है। इस बीच मौसम विभाग (meteorological department) द्वारा दी गई भारी बारिश की चेतावनी से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई हैं। बारिश (rain) होने की स्थिति में मतदान प्रतिशत गिर सकता है, जिसके हार-जीत के समीकरण बदलेंगे। बुधवार को पहले चरण में 11 नगर निगम( municipal corporation) , 36 नगर पालिका (municipality) और 86 नगर परिषदों (municipal councils) में वोट डाले जाएंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई है। उधर हर मतदान केन्द्र पर बारिश से बचने के लिए वर्षारोधी डोम बनाए हैं।
मप्र में नदी-नाले उफने आधे प्रदेश में अलर्ट…
ओडिशा (Odisha) में बने दबाव के चलते पूरे मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया। राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में बने 3 सिस्टम के कारण अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफन गए, वहीं ग्वालियर, इन्दौर और चंबल संभाग में भी सुबह से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। ऐसा पहली बार हुआ जब पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ बारिश हो रही है। बारिश का सबसे ज्यादा असर भोपाल में हुआ। यहां निचली बस्तियों में 2-2 फीट पानी भर गया।
सड़क धंसी, अमरनाथ यात्रा रोकी, यात्री परेशान
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां लगभग 15 मीटर सड़क धंसने से श्रीनगर-सोनभद्र मार्ग बंद कर दिया गया। इसके चलते अनिश्चतकाल के लिए अमरनाथ यात्रा रोक दी है। फिलहाल श्रीनगर और बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा रुकने के कारण हजारों लोग मार्ग में फंसे हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved