भोपाल। बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से लो प्रेशर बनने से मप्र सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मप्र के इंदौर, भोपाल, सतना, रीवा सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हलकी बूंदाबांदी जारी है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में लगभग एक हफ्ते तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 20 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहने, यानी बारिश के आसार हैं। उधर उत्तराखंड में आज बारिश का रेड अलर्ट तो यूपी, बिहार में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से भीग रहा इंदौर
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और सिस्टम से एक बार फिर पूरा प्रदेश भीग रहा है। इंदौर में भी कल से बारिश जारी है। पूरे शहर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 2 दिन भी यही हालात जारी रहेंगे।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना यह सिस्टम तो पूरे प्रदेश को एक बार फिर भिगा रहा है, लेकिन इसके बाद एक और सिस्टम बनने की प्रबल संभावना है। कम दबाव के क्षेत्र के कारण बंगाल की खाड़ी में ही बना यह सिस्टम एक बार फिर शहर को भिगाएगा। मौसम विभाग के अधिकारियों ने 12 से 15 अक्टूबर के बीच इंदौर एक बार फिर बारिश होने की संभावना जताई है।
20 से पहले मानसून की विदाई नहीं
आमतौर पर इंदौर में मानसून की रवानगी अक्टूबर के शुरुआती हफ्ते में हो जाती है, लेकिन इस साल मानसून की विदाई भी देर से हो रही है। 20 अक्टूबर से पहले मानसून इंदौर से विदा होता दिखाई नहीं दे रहा है। कल आधा इंच बारिश के बाद आज सुबह से भी पूरे शहर में बारिश का दौर जारी है। पूरे शहर में आज सुबह से बारिश हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved